
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 03, 2025, 01:46 PM (IST)
NxtQuantum Shift Technologies कंपनी जल्द ही भारत में AI+ ब्रांड के तहत अपने पहले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है। ये फोन Made-in-India होंगे, जिन्हें आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। कंपनी ने फिलहाल इन स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के तहत इन फोन लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी AI+ Nova 5G सीरीज के तहत नए फोन लेकर आ सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: AI+ Pulse और AI+ Nova 5G भारत में लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
FoneArena की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि NxtQuantum AI+ Nova 5G सीरीज की लॉन्च डेट रिवील हो गई है। यह सीरीज भारत में 25 जून को लॉन्च होगी। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस सीरीज के तहत 3 फोन लेकर आने वाली है। इन फोन की कीमत 5000 रुपये से लेकर 8000 रुपये के अंदर होने वाली है। यह कंपनी के एंट्री लेवल फोन होने वाले हैं। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि ये फोन फास्ट 5G कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देंगे। साथ ही इनमें ए़डवांस लेवल के AI फीचर्स भी मिल सकते हैं। और पढें: Upcoming Smartphones in India: Samsung Galaxy Z Fold 7 से लेकर OnePlus Nord 5 तक, भारत आ रहे ये 8 फोन
Made in India, not just to work, but to be worthy of belief. #BuiltForYou@NxtQuantumOS pic.twitter.com/zyuTGDGii1
— Ai+ (@aiplus_official) May 30, 2025
जैसे कि हमने बताया AI+ Nova 5G सीरीज के तहत आने वाले फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर इस ब्रांड के फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव की जा चुकी है।
इससे पहले कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि AI+ ब्रांडेड फोन Made-In-India होंगे, जिसमें हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक शामिल हैं। इस सीरीज के फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह “use high-quality refurbished components” से बने होंगे, जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रोनिक वेस्ट को कम करना है। फोन में इको-फ्रेंडली डिजाइन के साथ एआई फीचर्स का कॉम्बिनेश देखने को मिलेगा।
फिलहाल, कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI+ Nova 5G सीरीज को कंफर्म नहीं किया है और नही इसकी लॉन्च डेट से पर्दा उठाया है।