comscore

Nvidia GeForce NOW पर मिलेगा RTX 5080 का पावर, अब Call of Duty: Black Ops 7 और Borderlands 4 सीधे क्लाउड पर खेलो!

गेमिंग अब और भी मजेदार होने वाली है क्योंकि Nvidia अपने क्लाउड प्लेटफॉर्म GeForce NOW में RTX 5080 जैसी ताकत लाने वाला है। इसका मतलब है कि बिना महंगा PC खरीदे भी आप 5K और 120FPS पर बड़े गेम खेल पाएंगे। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 20, 2025, 03:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

गेमिंग की दुनिया में क्रांति लाने वाला Nvidia अब अपने क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म GeForce NOW में जबरदस्त बदलाव करने जा रहा है। कंपनी ने जर्मनी के Gamescom इवेंट में ऐलान किया कि सितंबर से GeForce NOW को नई Blackwell आर्किटेक्चर के साथ अपग्रेड किया जाएगा। इसका मतलब है कि अब क्लाउड पर भी गेमर्स को GeForce RTX 5080 जैसी परफॉर्मेंस मिलेगी। इसमें DLSS 4 Multi-Frame Generation जैसी एडवांस तकनीक शामिल होगी, जो स्ट्रीमिंग को 5K रेजोल्यूशन पर 120FPS तक ले जाएगी। खास बात यह है कि इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान महंगे नहीं होंगे और पुराने प्राइस पर ही यूजर्स को नया एक्सपीरियंस मिलेगा। अल्टीमेट (Ultimate) मेंबर्स को 62 टेराफ्लॉप्स कंप्यूटिंग पावर और 48GB फ्रेम बफर का फायदा मिलेगा। वहीं परफॉर्मेंस प्लान वाले भी बेहतर फ्रेम रेट और स्पीड का मजा ले पाएंगे।

मिलेगी शानदार विजुअल क्वालिटी

नई टेक्नोलॉजी की वजह से अब गेमिंग का मजा और बढ़ने वाला है। कंपनी ने बताया है कि GeForce NOW पर अब आप 1080p गेमिंग को 360FPS तक की स्पीड और सिर्फ 30 मिलीसेकंड की लेटेंसी के साथ खेल पाएंगे। इसका मतलब ये है कि अब कोई भी साधारण डिवाइस महंगे गेमिंग कंप्यूटर जैसा काम करेगा। जिन खिलाड़ियों के पास महंगे हार्डवेयर नहीं थे, वे भी क्लाउड के जरिए हाई-एंड गेमिंग का मजा ले सकेंगे। इसके साथ ही नया Cinematic Quality Streaming Mode भी जोड़ा गया है, जो गेम के कलर और ग्राफिक्स को और ज्यादा साफ, असली और शार्प बना देगा। टीवी और बड़े स्क्रीन पर तो ये फीचर और भी शानदार लगेगा।

गेम लाइब्रेरी भी दोगुनी होगी

सबसे बड़ा सरप्राइज GeForce NOW की गेम लाइब्रेरी को लेकर है। कंपनी ने कहा है कि अब इसमें गेम्स की संख्या दोगुनी होकर 4500 से ज्यादा हो जाएगी। यह इसलिए संभव हुआ है क्योंकि इसमें नया Install-to-Play फीचर जोड़ा गया है। इसकी मदद से खिलाड़ी अपने PC गेम्स को सीधे क्लाउड से खेल पाएंगे। आने वाले समय में इसमें बड़े गेम जैसे Borderlands 4, Call of Duty: Black Ops 7 और The Outer Worlds 2 भी जुड़ेंगे। इसके अलावा अब Steam Deck पर 60FPS की जगह 90FPS का सपोर्ट मिलेगा और LG टीवी यूजर्स 4K 120Hz HDR पर गेमिंग का मज़ा ले पाएंगे। यानी चाहे हाथ में हो छोटा डिवाइस या हो बड़ा टीवी, हर जगह गेमिंग अब और भी स्मूथ और पावरफुल होगी।

पुराने प्राइस पर नया मजा

Nvidia ने अब Discord इंटीग्रेशन भी जोड़ दिया है। यानी खिलाड़ी बिना कुछ डाउनलोड या इंस्टॉल किए सीधे Fortnite जैसे गेम खेल सकेंगे। फिलहाल यह सिर्फ लिमिटेड-ट्रायल के तौर पर उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने पुराने ही रेट रखे हैं…

  • Ultimate Plan: $19.99 (लगभग 1700 रुपये) प्रति माह
  • Performance Plan: $9.99 (लगभग 850 रुपये) प्रति माह

सितंबर से इसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। कुल मिलाकर Nvidia का यह नया अपडेट क्लाउड गेमिंग को और आगे ले जाएगा, जहां बिना महंगे कंप्यूटर खरीदे भी कोई भी हाई-क्वालिटी गेमिंग का मजा ले सकेगा।