comscore

Uber हुआ बेहतर, फ्लाइट लैडिंग से 1-2 दिन पहले भी बुक कर सकेंगे कैब

यूजर्स अपनी फ्लाइट से अधिकतम 90 दिन पहले तक कैब की प्री बुकिंग कर सकेंगे। डाटा सिंक करने के लिए यूजर्स को ईमेल इंटिग्रेट करना होगा। आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 24, 2023, 02:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Uber ऐप पर अब आपका फ्लाइट प्लान भी सिंक होगा।
  • फ्लाइट की टाइमिंग के आधार पर राइड प्री बुक कर सकेंगे।
  • यूजर्स 90 दिन पहले भी प्री बुकिंग कर सकेंगे कैब।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Uber ने एक नए फीचर का ऐलान किया है, जिसके बाद हवाई यात्रा करने वाले लोगों को काफी फायदा पहुंचने वाला है। दरअसल, इस लेटेस्ट फीचर्स को लेकर कंपनी का दावा है कि फ्लाइट का डाटा ऐप के साथ सिंक होगा। ऐसे में यूजर्स अपनी फ्लाइट से अधिकतम 90 दिन पहले कैब की प्री बुकिंग कर सकेंगे। डाटा सिंक करने के लिए यूजर्स को ईमेल इंटिग्रेट करना होगा। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स को काफी सहूलियत हो सकती है, क्योंकि कई बार यूजर्स को एयरपोर्ट के बाहर टैक्सी के लिए काफी इंतजार करना होगा। news और पढें: Whatsapp के जरिए मिनटों में बुक करें Uber Ride, एकदम आसान है तरीका

उबर के इस लेटेस्ट फीचर की मदद से यूजर्स राइड की प्री बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को उबर ऐप में पहले से डेट और उस टाइम को शामिल करना होगा, जिस समय फ्लाइट लैंड करेगी। दरअसल, फ्लाइट लैंडिंग के बाद कई यूजर्स तुरंत कैब बुक करना चाहते हैं और उसके वजह से उन्हें कई बार परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। यह टाइम सेविंग के अलावा परेशानी से भी बचाता है।

ईमेल आईडी शामिल करना जरूरी

कंपनी ने कहा है कि इसके लिए ऐप में ईमेल आईडी को इंटिग्रेट करना होगा। इसके बाद जैसे ही यूजर्स की फ्लाइट लैंड करेगी और उसके तुरंत बाद उबर कैब वहां पहुंच जाएगी। इस नए फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स अधिकतम 90 दिन पहले से कैब की प्रीबुकिंग कर सकेंगे। इस फीचर को 13 सबसे व्यवस्त एयरपोर्ट के लिए सुविधा शुरू की गई है।

एयरपोर्ट के से बाहर आने में लगने वाले समय को भी शामिल कर सकते हैं। ऐसे में ड्राइवर के बाहर आने के समय का अंदाजा लग जाता है और वह टैक्सी को बेहतर पार्किंग स्पॉट पर पार्क कर सकता है। उबर एक किराए पर टैक्सी, ऑटो और बाइक मुहैया कराने वाला प्लेटफॉर्म है। इसमें यूजर्स ऐप के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं।