
Nothing Phone (3a) सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप की माइक्रोसाइट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर एक्टिव हो गई है। इस सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया गया है। इससे जुड़ी रिपोर्ट्स और लीक्स आने लगी हैं। इस कड़ी में एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे आने वाले डिवाइस की कैमरा डिटेल मिली है।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Nothing Phone (3a) सीरीज के तहत नथिंग फोन 3ए (Nothing Phone 3a) और नथिंग फोन 3ए प्रो (Nothing Phone 3a Pro) को उतारा जाएगा। दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
इस सेटअप में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद होगा। हालांकि, नथिंग फोन 3ए में 2एक्स टेलीफोटो सेंसर मिलेगा, जबकि प्रो मॉडल में 3एक्स वाला Sony Lytia LYT-600 लेंस दिया जा सकता है।
पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स में कहा जा रहा है कि नथिंग फोन 3ए सीरीज के मोबाइल फोन्स में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस सीरीज के फोन्स में 6.72 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
इनमें फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन्स को IP64 की रेटिंग भी मिलेगी। सुरक्षा के लिए हैंडसेट्स में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।
आपको बता दें कि नथिंग ने पिछले साल नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है। इस हैंडसेट में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 7200 Pro ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।
फोटो क्लिक करने के लिए नथिंग फोन 2ए में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language