
Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को पिछले साल भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस फोन ने अपने ट्रांसपेरेंट लुक और यूनिक लाइटिंग डिजाइन के मामले में खूब वाह-वाही बटौरी थी। वहीं, अब कंपनी इसका सक्सेसर लाने की तैयारी कर रही है, जिसे Nothing Phone (2) नाम से पेश किया जा सकता है। यूं तो पिछले काफी समय से इस फोन के आने की खबरें मार्केट में छाई हुई थी, वहीं अब कंपनी ने खुद इसकी लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है।
Nothing कंपनी के सीईओ Carl Pie ने Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। Inverse की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह साल 2023 के अंत तक अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone (2) लॉन्च कर देंगे। हालांकि, इसे पहले यूएस में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद इसे भारत समेत अन्य मार्केट में लाया जा सकता है। Carl Pie ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि मार्केट के लिहाज से यूएस उनके लिए पहली प्राथमिकता होने वाली है।
फिलहाल, सीईओ ने नथिंग फोन (2) के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी का अगला फ्लैगशिप फोन भी अपने पिछले वर्जन की तरह और भी शानदार ट्रांसपेरेंट लुक और यूनिक लाइटिंग डिजाइन के साथ दस्तक देगा। स्पेसिफिकेशन के मामले में नेक्स्ट फ्लैगशिप फोन अपने पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस हो सकता है। सीईओ ने यह जानकारी साफ ही है कि नए स्मार्टफोन में यूजर्स को पहले से बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
नथिंग फोन 1 में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें दोनों ही सेंसर्स 50MP के हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP सेंसर दिया गया है।
फोन की बैटरी 4,500mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक की यूसेज देता है। इसके अलावा, स्टैंडबाय पर 2 दिन तक यह बैटरी चलती है। फोन में charging coil Glyph मिलता है, जो कि रिवर्स चार्जिंग को इंडिकेट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language