Nothing Ear (Open) ईयरबड्स भारत में लॉन्च, ChatGPT के साथ मिलेगी 24 घंटे चलने वाली बैटरी

Nothing Ear (Open) से पर्दा उठा दिया गया है। इस ओपन ईयर डिजाइन वाले ईयरबड्स में ChatGPT दिया गया है। इसमें 14.2mm का ड्राइवर मिलता है। इसके अलावा, ईयरबड्स में 24 घंटे चलने वाली दमदार बैटरी दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 23, 2025, 09:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing Ear (Open) भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का पहला ईयरबड्स है, जो ओपन ईयर डिजाइन के साथ आता है। इस ईयरबड्स में टाइटेनियम की कोटिंग वाले ड्राइवर दिए गए हैं। इसमें चैटजीपीटी (ChatGPT) और पिंच (चुटकी) कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा, ओपन ईयरबड्स में ऑटोमेटिक बास, दमदार बैटरी और एडवांस एक्टिव नॉइस कंट्रोल फंक्शन मिलता है। आइए जानते हैं नए ईयरबड्स की कीमत और फीचर के बारे में यहां… news और पढें: Nothing Ear (open) भारत में लॉन्च, स्टाइलिश डिजाइन के साथ कानों में मिलेगा DJ वाला साउंड

Nothing Ear (Open) Specifications

Nothing Ear (Open) में टाइटेनियम कोटेड 14.2mm के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 और गूगल फास्ट पेयर मिलता है। इसका इस्तेमाल Android 5.0 और iOS 13 से ऊपर के वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस के साथ किया जा सकता है।

इस ईयरफोन में ऑटोमेटिक बास एन्हांस का सपोर्ट दिया गया है। इससे गाने सुनने और मूवी देखने में मजा आता है। बेहतर गेमिंग के लिए 120ms लो लैग मोड भी मिलता है। इसके अलावा, सीमलेस कॉलिंग के लिए 3 माइक्रोफोन और क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

बैटरी और अन्य डिटेल

कंपनी ने नथिंग ईयर ओपन के बड्स में 64mAh की बैटरी दी है, जो फुल चार्ज में 8 घंटे का प्लेबैक, 6 घंटे का टॉक टाइम देती है। वहीं, ईयरबड्स के चार्जिंग केस में 635mAh की बैटरी मिलती है। इसका टोटल प्लेबैक टाइम 30 घंटे और कॉलिंग टाइम 24 घंटे का है।

इस ईयरबड्स में ChatGPT और पिंच कंट्रोल दिया गया है। इससे आप सॉन्ग को प्ले-पॉज करने के साथ गाने को बदलने और कॉल को पिक व कट तक कर कते हैं। इसको IP54 की रेटिंग भी दी गई है। इसके चार्जिंग केस का वजन 63.8 ग्राम और बड्स का 8.1 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 125.9 x 44 x 19mm है।

Nothing Ear (Open) Price in India

Nothing Ear (Open) की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। इस ईयरबड्स को व्हाइट कलर में Flipkart से खरीदा जा सकता है।