22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Ear और Ear (a) ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च, मिलेगा ChatGPT एक्सेस

Nothing Ear और Ear (a) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन बड्स में ट्रांसपेरेंट डिजाइन और तीन अलग कलर ऑप्शन मिलते हैं। इन बड्स के साथ ChatGPT एक्सेस भी दिया गय है। जानें कीमत।

Published By: Manisha

Published: Apr 18, 2024, 05:27 PM IST

Nothing ear a

Story Highlights

  • Nothing Ear और Ear (a) हुए भारत में लॉन्च
  • इन बड्स में ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलता है
  • इनमें तीन कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं

Nothing Ear और Ear (a) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी के लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट्स हैं। फीचर्स की बात करें, तो Nothing Ear ऑडियो सेगमेंट का प्रीमियम मॉडल है, जबकि Ear (a) किफायती मॉडल है। फीचर्स की बात करें, तो Nothing Ear में 11mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर Nothing Ear (a) में 11mm PMI + TPU डायनमिक ड्राइवर्स मिलते हैं। दोनों ही मॉडल्स में Hi-Res Wireless ऑडियो फीचर मिलता है। इसके अलावा, इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं इन बड्स की कीमत और उपलब्ध से जुड़ी डिटेल्स।

Nothing Ear and Ear (a) Price in India

कीमत की बात करें, तो Nothing Ear को कंपनी ने 11,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं, दूसरी ओर Nothing Ear (a) मॉडल 7,999 रुपये के साथ आया है। इन दोनों ही बड्स में ब्लैक, यैलो और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Nothing Ear and Ear (a) Specifications

Nothing के नए बड्स के फीचर्स की बात करें, तो इन बड्स में ट्रांसपेरेंट डिजाइन और सिलिकॉन ईयर टिप मिलता है। दोनों ही मॉडल का व्हाइट वेरिएंट डुअल-टोन लुक के साथ आता है। Nothing Ear में नया Custom ceramic 11mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह बड्स शानदार साउंड और Bass मिलता है। इसमें 45dB एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है।

वहीं, दूसरी ओर Nothing Ear (a) में 11mm PMI + TPU डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। दोनों ही मॉडल्स में Hi-Res Wireless ऑडियो फीचर मिलता है। पानी से बचाव के लिए इनमें IP54 रेटिंग दी गई है। इन बड्स में ChatGPT का एक्सेस भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल वॉइस कमांड पर कर सकते हैं।

TRENDING NOW

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इसमें डुअल डिवाइस कनेक्शन फीचर दिय गया है, जो कि यूजर्स को एक समय में दो डिवाइस में कनेक्टिविटी प्रोवाइड करता है। बैटरी की बात करें, तो Nothing Ear सिंगल चार्ज पर 8.5 घंटे चलता है, वहीं Ear (a) में ANC डिसेबल होने के बाद 9.5 घंटे चलता है। वहीं चार्जिंग केस के साथ Ear बड्स 40.5 घंटे तक चलता है, वहीं Ear (a) सिंगल चार्ज पर 42.5 घंटे चलेगा। इन बड्स में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इन दोनों ही डिवाइस में in-ear detection, Google Fast Pair, Find My Earbuds फीचर भी दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language