
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 18, 2024, 05:27 PM (IST)
Nothing Ear और Ear (a) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी के लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट्स हैं। फीचर्स की बात करें, तो Nothing Ear ऑडियो सेगमेंट का प्रीमियम मॉडल है, जबकि Ear (a) किफायती मॉडल है। फीचर्स की बात करें, तो Nothing Ear में 11mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर Nothing Ear (a) में 11mm PMI + TPU डायनमिक ड्राइवर्स मिलते हैं। दोनों ही मॉडल्स में Hi-Res Wireless ऑडियो फीचर मिलता है। इसके अलावा, इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं इन बड्स की कीमत और उपलब्ध से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत
कीमत की बात करें, तो Nothing Ear को कंपनी ने 11,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं, दूसरी ओर Nothing Ear (a) मॉडल 7,999 रुपये के साथ आया है। इन दोनों ही बड्स में ब्लैक, यैलो और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!
Let’s play.
Made for every part of every day, Ear (a) is your new daily audio companion.
Bright, vivid and punchy. Just like the sound it produces.और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
Learn more on Flipkart. pic.twitter.com/sW5ELD31uc
— Nothing India (@nothingindia) April 18, 2024
Nothing के नए बड्स के फीचर्स की बात करें, तो इन बड्स में ट्रांसपेरेंट डिजाइन और सिलिकॉन ईयर टिप मिलता है। दोनों ही मॉडल का व्हाइट वेरिएंट डुअल-टोन लुक के साथ आता है। Nothing Ear में नया Custom ceramic 11mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह बड्स शानदार साउंड और Bass मिलता है। इसमें 45dB एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है।
वहीं, दूसरी ओर Nothing Ear (a) में 11mm PMI + TPU डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। दोनों ही मॉडल्स में Hi-Res Wireless ऑडियो फीचर मिलता है। पानी से बचाव के लिए इनमें IP54 रेटिंग दी गई है। इन बड्स में ChatGPT का एक्सेस भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल वॉइस कमांड पर कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इसमें डुअल डिवाइस कनेक्शन फीचर दिय गया है, जो कि यूजर्स को एक समय में दो डिवाइस में कनेक्टिविटी प्रोवाइड करता है। बैटरी की बात करें, तो Nothing Ear सिंगल चार्ज पर 8.5 घंटे चलता है, वहीं Ear (a) में ANC डिसेबल होने के बाद 9.5 घंटे चलता है। वहीं चार्जिंग केस के साथ Ear बड्स 40.5 घंटे तक चलता है, वहीं Ear (a) सिंगल चार्ज पर 42.5 घंटे चलेगा। इन बड्स में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इन दोनों ही डिवाइस में in-ear detection, Google Fast Pair, Find My Earbuds फीचर भी दिया गया है।