Published By: Mona Dixit | Published: Mar 07, 2023, 11:15 AM (IST)
Nothing Ear (2) की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। कंपनी के मालिक Carl Pei ने TWS की लॉन्च डेट कनफर्म कर दी है। इसे इस महीने यानी मार्च के अंत में पेश किया जाएगा। यह कंपनी के दूसरे TWS ईयरबड्स होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Nothing Ear (1) को भारत में ऑफिशियल डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इसके बाद अब कंपनी Ear (2) लाने की तैयारी में है। इसकी लॉन्चडेट और फीचर जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Nothing Ear 2 Review: दस हजार रुपये में बहुत कुछ लेकिन कमी क्या?
कंपनी के नए प्रीमियम TWS Nothing Ear (2) को 22 मार्च, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। TWS की बिक्री लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही ग्लोबली शुरू हो जाएगी। अभी कंपनी ने सेल डेट नहीं बताई है। लॉन्च डेट के अलावा, कंपनी ने अपकमिंग ईयरबड्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी कर दिया है। और पढें: Nothing Ear (2) की भारत में पहली सेल आज, मिलेगा डिस्काउंट
TWS ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आएगा। प्रीमियम TWS ईयरबड्स कंपनी के आइकॉनिक डिजाइन के साथ आएंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को TWS ईयरबड्स और चार्जिंग केस सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेंगे।
टीजर इमेज में भी डिजाइन दिया गया है। ईयरबड्स के केस को नए डिजाइन के साथ लाया जाएगा। लीक हुए रेंडर्स के मुताबिक, ईयरबड्स सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ बने रहेंगे। दोनों ईयरबड्स में सिलिकॉन रबर ईयर टिप्स दिए गए हैं।
Move over. Ear (2) is coming. pic.twitter.com/B6wyzuLUaq
— Nothing (@nothing) March 6, 2023
ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) को भी सपोर्ट करेंगे। अब तक कन्फर्म किए गए अन्य डिटेल में ईयरबड्स के लिए रीयल-टाइम GPS ट्रैकिंग भी शामिल है। इससे TWS खो जाने पर उन्हें आसानी से खोजने में मदद मिलेगी।
ईयरबड्स के डिजाइन में कुछ मामूली बदलाव हैं। शोर-केंसिल करने वाला माइक्रोफोन में बदलाव होगा। इसकी तुलना में ईयर (1) के माइक्रोफोन को ईयरबड के ऊपर रखा गया था। तने पर नथिंग ईयर (2) ब्रांडिंग भी होती है। सटीक डिजाइन, कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के दौरान 22 मार्च को ही पता चलेंगे।