
Nothing के CEO Carl Pei ने कल (1 फरवरी, 2023) को लॉन्च हुए Samsung Galaxy S23 Ultra का मजाक उड़ाया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल से कार्ल पे ने एक पोल शेयर किया, जिसमें Galaxy S23 Ultra के लिए Exciting और Boring का ऑप्शन रखा है। कार्ल पे के इस पोल पर 18 हजार से ज्यादा वोट्स आ चुके हैं। इसके अलावा कार्ल पे ने एक मीम भी शेयर की है, जिसमें Galaxy S22 Ultra और Galaxy S23 Ultra के अंतर का मजाक बनाया गया है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब दो ब्रांड्स एक-दूसरे के प्रोडक्ट का मजाक बनाया हो। सैमसंग भी Apple iPhone का कई बार मजाक बना चुका है।
Samsung Galaxy S23 is…
200MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को आधी कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका, Amazon सेल का कमालयहां भी पढ़ें— Carl Pei (@getpeid) February 2, 2023
Galaxy Unpacked 2023 में लॉन्च हुई Samsung Galaxy S23 Series में पिछली सीरीज के मुकाबले हार्डवेयर अपग्रेड्स किए हैं। वहीं, फोन की डिजाइन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है। कंपनी ने डिजाइन में बदलाव के नाम पर कैमरा बंप को हटाया है। Galaxy S23 Series में नया Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस सीरीज की बैटरी और कैमरा फीचर को भी अपग्रेड किया है।
Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23+ में 3K डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं, इसका अल्ट्रा वर्जन QHD+ डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस सीरीज के फोन में 12GB तक LPDDR5 RAM और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। Galaxy S23 सीरीज के बेस मॉडल में 3,900mAh की बैटरी और 25W वायर्ड चार्जिंग मिलता है। वहीं, Galaxy S23+ में 4,700mAh की बैटरी और Galaxy S23 Ultra में 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग दिया गया है। तीनों ही फोन 15W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और IP68 रेटेड हैं।
Galaxy S23 और S23+ के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिनमें 50MP का मेन डुअल पिक्सल कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं, Galaxy S23 Ultra के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP का क्वाड पिक्सल मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP के दो टेलीफोटो कैमरे शामिल हैं। इन तीनों फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language