Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 22, 2025, 03:08 PM (IST)
Nokia
और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां
Nokia ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया है कि वह बड़े स्तर पर मोबाइल बनाने वाली कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की तलाश कर रही है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कंपनी का HMD ग्लोबल के साथ मौजूदा लाइसेंसिंग समझौता 2026 में खत्म होने वाला है। फिलहाल HMD ग्लोबल ही नोकिया ब्रांड के फोन बनाता और बेचता है, लेकिन 2024 से उसने अपने खुद के ब्रांड नाम से भी फोन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। इसके चलते नोकिया अब फिर से अपने नाम से फोन बाजार में उतारने की संभावनाएं तलाश रही है। और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
HMD ग्लोबल की स्थापना 2016 में हुई थी और उसी साल उसने नोकिया के साथ 10 साल का लाइसेंस समझौता किया। इसके तहत नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन और फीचर फोन HMD के जरिए बनाए और बेचे जाते हैं। पहले ये फोन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लूमिया ब्रांड के तहत बेचे जाते थे। लेकिन 2024 की शुरुआत में HMD ने खुद के ब्रांड के तहत स्मार्टफोन बेचने शुरू कर दिए और नोकिया नाम को सीमित कर दिया गया कुछ फीचर फोनों तक। इस बदलाव के बाद से नोकिया अपने ब्रांड को फिर से स्मार्टफोन मार्केट में लाने की स्ट्रैटेजी पर काम कर रहा है। और पढें: Amazon Deal on HMD Mobiles: HMD के फोन पर धमाकेदार डील्स, कीमत 998 रुपये से शुरू
यह बात नोकिया के एक कम्युनिटी मैनेजर ने Reddit पर पोस्ट करके कही है। उन्होंने लिखा कि नोकिया ऐसी बड़ी मोबाइल कंपनियों की तलाश कर रहा है जो उसके साथ मिलकर फोन बना सकें। इससे साफ हो गया है कि नोकिया 2026 के बाद के लिए नए रास्ते ढूंढ रहा है, ताकि वह फिर से अपने नाम से मोबाइल फोन बेच सके। हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि नोकिया और HMD ग्लोबल का जो समझौता है, वह खत्म होने के बाद क्या होगा क्या दोनों फिर से साथ काम करेंगे या फिर कोई नई कंपनी नोकिया का नाम इस्तेमाल करेगी।
नोकिया की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की मोबाइल बेचने से कमाई घट गई थी। लेकिन उसे अपने पेटेंट और टेक्नोलॉजी लाइसेंस देने से अच्छा फायदा हुआ। इसलिए नोकिया के लिए उसका ब्रांड, पेटेंट और टेक्नोलॉजी लाइसेंस बहुत जरूरी हैं। अब नोकिया ऐसी कंपनी के साथ पार्टनरशिप करना चाहती है जो उसके नाम से फोन बनाए और साथ ही उसके ब्रांड को दुनियाभर में फिर से मजबूत बनाए। अगर सब कुछ सही रहा, तो 2026 के बाद हम फिर से बाजार में “Nokia” नाम वाले स्मार्टफोन देख सकते हैं लेकिन इस बार किसी नई कंपनी के साथ मिलकर।