
HMD Global कंपनी पिछले 7 सालों से Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन का निर्माण कर रही थी। वहीं, अब कंपनी अपने डिवाइस में नोकिया ब्रांडिंग हटाकर एचएमडी ग्लोबल पेश कर सकती है। जी हां, कंपनी ने अपनी वेबसाइट का नाम Nokia.com रिमूव करके HMD.com कर दिया गया है। सिर्फ साइट ही नहीं बल्कि कंपनी ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ऑफिशियल नाम भी बदल दिया है। इसी के साथ HMD कंपनी अपकमिंग डिवाइस को भी टीज करना शुरू कर दिया है। इससे प्रतीत होता है कि कंपनी जल्द ही एनएचडी ग्लोबल नाम से नया डिवाइस मार्केट में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Nokia कंपनी की अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल का नाम @nokiamobile से बदलकर @HMDglobal कर दिया गया है। इस हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई है कि कंपनी अब HMD हो गई है, जो कि नोकिया डिवाइस बनाती है। इसके साथ कंपनी ने नए अपडेट का भी ऐलान किया है।
We’re HMD, the makers of Nokia phones – among other things. 💫
You’ve probably noticed a few changes around here. We’ve got a new look, but some things will stay the same. Watch this space. More news coming very soon. 👀https://t.co/qDvbbhnEjn https://t.co/qDvbbhnEjn
— HMD (@HMDglobal) January 31, 2024
एक ट्वीट में कंपनी ने टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के तहत कंपनी अपने अपकमिंग प्रोडक्ट पॉटफोलियो की जानकारी दे रही है। टीजर वीडियो से प्रतीत होता है कि कंपनी जल्द ही मार्केट में नया HMD स्मार्टफोन लेकर आ सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी के बदले हुए नाम वाला पहला स्मार्टफोन Mobile World Congress (MWC) 2024 के दौरान पेश किया जाएगा।
फिलहाल कंपनी ने HMD स्मार्टफोन के नाम की जानकारी नहीं दी है और न ही इसकी लॉन्च डेट रिवील की है। लीक की मानें, तो इस फोन का कोडनेम N159V हो सकता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP का प्राइमरी दिया जा सकता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिल सकता है। फोन में Black और Cyan कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
नए स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने टीज किया है कि यह फोन फास्ट स्पीड, सुपर सिक्योर और दाम में किफायती होगा। सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं नए ब्रांडिंग के साथ कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नए टैबलेट, वायरलेस ईयरफोन और अन्य प्रोडक्ट्स है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language