comscore

Nokia Mobile से नहीं HMD Global नाम से लॉन्च होंगे नए फोन, टीजर वीडियो रिलीज

Nokia कंपनी की अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल का नाम @nokiamobile से बदलकर @HMDglobal कर दिया गया है। इस हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई है कि कंपनी अब HMD हो गई है। जल्द ही नई ब्रांडिंग के साथ नए फोन आ सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Feb 01, 2024, 04:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nokia नहीं अब HMD के साथ आ रहा नया फोन
  • कंपनी ने की जानकारी
  • HMD Global नोकिया फोन बनाती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

HMD Global कंपनी पिछले 7 सालों से Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन का निर्माण कर रही थी। वहीं, अब कंपनी अपने डिवाइस में नोकिया ब्रांडिंग हटाकर एचएमडी ग्लोबल पेश कर सकती है। जी हां, कंपनी ने अपनी वेबसाइट का नाम Nokia.com रिमूव करके HMD.com कर दिया गया है। सिर्फ साइट ही नहीं बल्कि कंपनी ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ऑफिशियल नाम भी बदल दिया है। इसी के साथ HMD कंपनी अपकमिंग डिवाइस को भी टीज करना शुरू कर दिया है। इससे प्रतीत होता है कि कंपनी जल्द ही एनएचडी ग्लोबल नाम से नया डिवाइस मार्केट में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: HMD Vibe2 के फीचर्स आए सामने, कीमत भी हुई लीक, इस साल देगा दस्तक!

Nokia कंपनी की अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल का नाम @nokiamobile से बदलकर @HMDglobal कर दिया गया है। इस हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई है कि कंपनी अब HMD हो गई है, जो कि नोकिया डिवाइस बनाती है। इसके साथ कंपनी ने नए अपडेट का भी ऐलान किया है। news और पढें: HMD ने Nokia 3210, Nokia 235 4G और Nokia 220 4G फोन भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत


एक ट्वीट में कंपनी ने टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के तहत कंपनी अपने अपकमिंग प्रोडक्ट पॉटफोलियो की जानकारी दे रही है। टीजर वीडियो से प्रतीत होता है कि कंपनी जल्द ही मार्केट में नया HMD स्मार्टफोन लेकर आ सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी के बदले हुए नाम वाला पहला स्मार्टफोन Mobile World Congress (MWC) 2024 के दौरान पेश किया जाएगा।

फिलहाल कंपनी ने HMD स्मार्टफोन के नाम की जानकारी नहीं दी है और न ही इसकी लॉन्च डेट रिवील की है। लीक की मानें, तो इस फोन का कोडनेम N159V हो सकता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP का प्राइमरी दिया जा सकता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिल सकता है। फोन में Black और Cyan कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।

नए स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने टीज किया है कि यह फोन फास्ट स्पीड, सुपर सिक्योर और दाम में किफायती होगा। सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं नए ब्रांडिंग के साथ कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नए टैबलेट, वायरलेस ईयरफोन और अन्य प्रोडक्ट्स है।