comscore

MWC 2023: Google ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च किए ये काम के फीचर, देखें पूरी लिस्ट

Google ने MWC 2023 इवेंट में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कई फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है। इनके बारे में जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 27, 2023, 09:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कई फीचर लॉन्च किए हैं।
  • इनमें नोट विजिट और न्वाइज कैंसिलेशन जैसे फीचर शामिल हैं।
  • इन फीचर्स को जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने Mobile World Congress 2023 इवेंट के दौरान एंड्रॉइड यूजर्स की सुविधा के लिए एक से बढ़कर एक फीचर रिलीज करने का ऐलान किया है। इनमें नोट विजिट, वियर ओएस शॉर्टकट और न्वाइज कैंसिलेशन जैसे फीचर शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इन फीचर्स के आने से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और ये उनके बहुत काम आएंगे। आइए जानते हैं नए फीचर के बारे में… news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

नोट विजिट

जैसा कि नाम से पता चलता है कि यूजर इस फीचर के जरिए एंड्रॉइड फोन की स्क्रीन पर अपने जरूरी नोट्स ऐड कर सकेंगे। यूजर को नोट विजिट में बैकग्राउंड कलर से लेकर इमेज तक ऐड करने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स यहां से सीधा अपने फोन की स्क्रीन पर टू-डू लिस्ट चेक कर पाएंगे। उन्हें बार-बार नोट्स ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Wear OS शॉर्टकट

Wear OS के यूजर्स नए शॉर्टकट फीचर के माध्यम से सीधे अपने वॉच से नोट्स बना सकेंगे। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को शॉर्टकट पर टैप करना होगा। इसके बाद की-बोर्ड के जरिए नोट बना सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को नई साउंड के साथ कई डिस्प्ले मोड भी मिलेंगे। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

Google Drive

यूजर्स स्टाइलस का इस्तेमाल करके Google Drive ऐप में पीडीएफ को मूल रूप से एनोटेट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को मार्कर, पेन, हाइलाइटर, इरेजर, अनडू और रीडू जैसे टूल इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, एनोनेट हुए डॉक्यूमेंट को हाइड भी किया जा सकेगा।

Google Meet में मिलेगा न्वाइज कैंसिलेशन फीचर

गूगल मीट में पहले से ही चुनिंदा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए न्वाइज कैंसिलेशन फीचर मौजूद है। अब कंपनी ने घोषणा कर दी है कि यह फीचर जल्द सभी यूजर्स को मिलेगा। यूजर्स इस फीचर के जरिए बिना बाहरी आवाज के ऑनलाइन मीटिंग कर सकेंगे।

बढ़ा सकेंगे Chrome में कंटेंट का साइज

गूगल के अनुसार, अब क्रोम में कंटेंट के साइज को पिंच-टू-जूम के जरिए 300 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा, क्रोम में यूजर्स को डिफॉल्ट साइज सेट करने की सुविधा भी मिलेगी।

ChromeOS में आया फास्ट पेयर फीचर

कंपनी के अनुसार, फास्ट पेयर फीचर को क्रोमबुक यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। यूजर्स इस फीचर के माध्यम से ब्लूटूथ इयरफोन को फटाफट डिवाइस से कनेक्ट कर सकेंगे। वहीं, Gboard में भी किचन इमोजी को जोड़ा गया है।

Google Wallet में आए एनिमेशन

टैप टू पे गूगल वॉलेट के महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है। अब यूजर्स को पेमेंट करने के दौरान पेंगुइन और अन्य जानवरों के एनिमेशन देखने को मिलेंगे।