
Motorola की रेजर सीरीज में नया स्मार्टफोन Motorola Razr 60 जुड़ने वाला है। इस डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस बीच अपकमिंग फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया है। यहा से हैंडसेट के मॉडल नंबर, डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला है। हालांकि, अभी तक स्मार्टफोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।
गैजेट 360 ने अपनी रिपोर्ट में XpertPick की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि अपकमिंग Motorola Razr 60 को TENAA पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला कि इस फोन का मॉडल नंबर XT2553-2 है। इस डिवाइस में 3.6 इंच की कवर स्क्रीन मिलेगी। इसका मेन डिस्प्ले 6.9 इंच का होगा। डिवाइस में फंक्शनिंग के लिए MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर दिया जा सकता है।
फोटो क्लिक करने के लिए रेजर 60 में 50MP मेन लेंस के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा, जिससे शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकेगी। इसमें 3एक्स ऑप्टिकल जूम भी मिलेगा।
टीना वेबसाइट पर मोटोरोला का नया स्मार्टफोन कई स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इनमें 8GB+128GB, 12GB+256GB, 16GB+512GB और 18GB+1TB स्टोरेज मॉडल शामिल हैं। इनकी कीमत प्रीमियम रेंज में होगी।
कंपनी ने अभी तक रेजर 60 की लॉन्चिंग का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले दिनों आई लीक्स में कहा जा रहा है कि इस फ्लिप फोन को अप्रैल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके आने से ग्लोबल बाजार में Samsung जैसे ब्रांड को कड़ी चुनौती मिलेगी।
बता दें कि मोटोरोला इस समय रेजर 60 के अलावा मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन को भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इसमें यूजर्स को Mediatek Dimensity 7400 चिप और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। हैंडसेट में 5500mAh की हैवी बैटरी दी जाएगी, जो 68W फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। इसमें 6.7 इंच का 1.5के रेजलूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language