Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 11, 2025, 10:42 AM (IST)
gizmochina
Moto Pad 60 Pro टैब और Moto Book 60 लैपटॉप की तमाम लीक्स आने के बाद आखिरकार लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इन दोनों डिवाइस की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी गई है। सबसे पहले टैब की बात करें, तो इसमें 12.7 इंच की स्क्रीन और 10,200mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी। वहीं, कंपनी का पहला लैपटॉप शानदार कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें 60Wh की तगड़ी बैटरी, डॉल्बी एटमॉस और इंटेल प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। और पढें: Motorola के प्रीमियम फोन की पहली सेल आज, मिलेगी 5500 रुपये की गजब छूट
कंपनी के अनुसार, Moto Pad 60 Pro और Moto Book 60 को 17 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, इन दोनों डिवाइस की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी कीमत मिड रेंज में तय की जा सकती है। और पढें: लॉन्च से पहले यहां दिखा Motorola Edge 70 Fusion! दमदार फीचर्स के साथ देगा दस्तक
Flipkart की लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग Moto Pad 60 Pro टैब 12.7 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। स्मूथ वर्किंग के लिए टैबलेट में MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर और 10,200mAh की जंबो बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, यह टैब Android 25 पर काम करेगा। और पढें: लॉन्च से पहले Moto G77 और Moto G67 की इमेज आई सामने, रिवील हुए कलर
इस टैब के साथ Moto Pen Pro stylus भी दिया जाएगा। बेहतर साउंड के लिए टैब में जेबीएल के क्वाड स्पीकर सेटअप मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।
Moto Book 60 का वजन 1.4 किलोग्राम है। इसे अब तक का सबसे हल्का लैपटॉप माना जा रहा है। इस लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2.8के और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें पावर के लिए Intel Core 7 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, लैपटॉप में 60Wh की बैटरी के साथ-साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया जाएगा।
यह लैपटॉप लेटेस्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और ग्राहकों के लिए Wedge Wood (Blue) और Bronze Green कलर में अवेलेबल होगा।
मोटो पैड 60 प्रो टैब और बुक 60 लैपटॉप से पहले कंपनी ने Motorola Edge 60 Stylus की लॉन्चिंग का ऐलान किया था। इस डिवाइस को स्टाइलस के साथ 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसमें ब्राइट स्क्रीन, 50MP कैमरा और AI फीचर्स मिलेंगे।