
Moto Pad 60 Neo टैबलेट की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है। कंपनी ने न केवल टैब की लॉन्च डेट कंफर्म की है, साथ ही कंपनी ने टैब के कई अहम फीचर्स से भी पर्दा उठा दिया है। यह टैब 11 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इसके अलावा, टैब MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। ऑडियो के लिए इस टैब में क्वाड स्पीकर्स दिए जाएंगे, जिसके साथ Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद होगा। कंपनी इस टैब में 7,040mAh जंबो बैटरी देगी, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। यहां जानें टैब भारत में कब लॉन्च होगा।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Moto Pad 60 Neo की लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह टैब भारत में 12 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसे आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। पोस्ट में टैब का एक प्रमोशनल पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें टैब की पहली झलक देखने को मिल रही है। यह टैब डुअल टोन ग्रीन वेरिएंट में आ सकता है। इसके साथ Pen सपोर्ट भी मिलेगा।
Introducing the all-new moto pad 60 NEO – with the segment’s only 2.5K 90Hz display and moto pen, the segment’s lightest pad with 5G connectivity, and powered by the MediaTek Dimensity 6300 processor — it’s made to keep up with every plan, project, binge.
Launching on 12th Sep
— Motorola India (@motorolaindia) September 8, 2025
फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला के इस अपकमिंग टैब में 11 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। इसके अलावा, टैब MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर से लैस होगा। टैब में Smart Connect फीचर्स भी मिलेंगे, जिसमें Cross Control व File Transfer जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
यह टैब Moto Pen सपोर्ट के साथ आएगा, जो कि बॉक्स में शामिल होगा। ऑडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए जाएंगे, जिसके साथ Dolby Atmos सपोर्ट भी मौजूद होगा। यह टैब 6.99mm पतला होगा, वहीं इसका वजन 490 ग्राम का होगा। कंपनी इस टैब में 7,040mAh की बैटरी देग, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
1. Moto Pad 60 Neo कब लॉन्च होगा?
मोटो पैड 60 नियो 12 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा।
2. मोटो पैड 60 नियो को कहां से खरीद सकेंगे?
मोटो पैड 60 नियो की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। लॉन्च के वक्त टैब की सेल डेट का भी खुलासा हो जाएगा।
3. मोटो पैड 60 नियो की बैटरी कितनी होगी?
मोटो पैड 60 नियो की बैटरी 7040mAh की होगी, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language