comscore

Microsoft ने वर्ड यूजर के लिए जारी किया लाइक बटन, किसी भी कमेंट पर दे सकेंगे अपना रिएक्शन

Microsoft ने हाल ही में Word के लिए लाइक बटन पेश किया था। अब कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस सुविधा के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 11, 2023, 04:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft ने लाइक बटन को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
  • यूजर इस फीचर की मदद से Word में किसी भी डॉक्यूमेंट में आए कमेंट पर अपना रिएक्शन दे सकते हैं।
  • कंपनी ने हाल ही में बिंग चैटबॉट में वॉइस चैट फीचर ऐड किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने कुछ दिन पहले अपने पॉपुलर प्लेटफॉर्म Word के लिए लाइक बटन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस सुविधा के जरिए यूजर डॉक्यूमेंट के अंदर कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। कंपनी का मानना है कि लाइक बटन से यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा। news और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!

इन यूजर्स के लिए अवेलेबल है Like Button

कंपनी के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट में बताया गया कि माइक्रोसॉफ्ट के लाइक बटन को लॉन्च कर दिया गया है। यह फीचर वेब यूजर और बीटा चैनल यूजर के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा को 2305 और उससे ऊपर के चैनल वर्जन के लिए जारी किया गया है। उम्मीद है कि इस सुविधा जल्द ही मैक के साथ-साथ एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

कहां मिलेगा यह बटन

ब्लॉगपोस्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी का नया लाइक बटन कमेंट सेक्शन के टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद है। यूजर यहां से डॉक्यूमेंट में आए किसी भी कमेंट पर अपना रिएक्शन दे सकते हैं। news और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर

Bing में जोड़ा वॉइस सर्च फीचर

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में लाइक बटन के अलावा बिंग चैटबॉट में नया वॉइस चैट फीचर ऐड किया है। इसकी मदद से यूजर प्लेटफॉर्म पर बोलकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं। यह सुविधा अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन भाषा को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि इसमें जल्द ही और भी भाषाओं को ऐड किया जाएगा।

कंपनी के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, वॉइस चैट फीचर को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। यह फीचर चैट बॉक्स में माइक्रोफोन के आइकन के रूप में मौजूद है। यहां से यूजर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पिछले महीने लॉन्च किया यह चैटबॉट

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पिछले महीने Jugalbandi नाम के चैटबॉट को पेश किया था। इसको खासतौर पर भारत के ग्रामीण क्षेत्र और किसानों के लिए तैयार किया है। इसका उपयोग व्हाट्सऐप के जरिए किया जा सकता है। यह टूल सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी देता है।

कंपनी का कहना है कि इस चैटबॉट को अभी आम यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। इस टूल पर काम चल रहा है और इसके लिए AI4Bharat व Azure ओपनएआई सेवाओं की मदद ली जा रही है। वहीं, यह खास चैटबॉट 10 भाषाओं को सपोर्ट करता है।