
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने कुछ दिन पहले अपने पॉपुलर प्लेटफॉर्म Word के लिए लाइक बटन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस सुविधा के जरिए यूजर डॉक्यूमेंट के अंदर कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। कंपनी का मानना है कि लाइक बटन से यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा।
कंपनी के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट में बताया गया कि माइक्रोसॉफ्ट के लाइक बटन को लॉन्च कर दिया गया है। यह फीचर वेब यूजर और बीटा चैनल यूजर के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा को 2305 और उससे ऊपर के चैनल वर्जन के लिए जारी किया गया है। उम्मीद है कि इस सुविधा जल्द ही मैक के साथ-साथ एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
ब्लॉगपोस्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी का नया लाइक बटन कमेंट सेक्शन के टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद है। यूजर यहां से डॉक्यूमेंट में आए किसी भी कमेंट पर अपना रिएक्शन दे सकते हैं।
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में लाइक बटन के अलावा बिंग चैटबॉट में नया वॉइस चैट फीचर ऐड किया है। इसकी मदद से यूजर प्लेटफॉर्म पर बोलकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं। यह सुविधा अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन भाषा को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि इसमें जल्द ही और भी भाषाओं को ऐड किया जाएगा।
कंपनी के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, वॉइस चैट फीचर को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। यह फीचर चैट बॉक्स में माइक्रोफोन के आइकन के रूप में मौजूद है। यहां से यूजर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पिछले महीने Jugalbandi नाम के चैटबॉट को पेश किया था। इसको खासतौर पर भारत के ग्रामीण क्षेत्र और किसानों के लिए तैयार किया है। इसका उपयोग व्हाट्सऐप के जरिए किया जा सकता है। यह टूल सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी देता है।
कंपनी का कहना है कि इस चैटबॉट को अभी आम यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। इस टूल पर काम चल रहा है और इसके लिए AI4Bharat व Azure ओपनएआई सेवाओं की मदद ली जा रही है। वहीं, यह खास चैटबॉट 10 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language