comscore

Microsoft में फिर होगी छंटनी, खतरे में हजारों कर्मचारियों की नौकरी!

माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर बड़ी छंटनी की तैयारी में है। कंपनी अब AI पर भारी खर्च कर रही है और इसी वजह से बाकी डिपार्टमेंट में लागत घटा रही है। इस बार सबसे बड़ा असर सेल्स टीम पर पड़ सकता है, जिससे हजारों कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 19, 2025, 06:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दुनियाभर में अपने सॉफ्टवेयर और सर्विसेस के लिए मशहूर माइक्रोसॉफ्ट, अब एक बार फिर हजारों लोगों की नौकरियां छीनने की तैयारी में है। कंपनी भारी भरकम खर्च कर रही है AI पर और इसलिए अब कंपनी दूसरे डिपार्टमेंट में खर्चा कम करने की सोच रही है। माना जा रहा है कि इस बार सबसे ज्यादा असर सेल् टीम पर पड़ेगा। इससे पहले मई में भी कंपनी ने हजारों लोगों को नौकरी से निकाल दिया था। अब फिर से लोगों को डर है कि अगली बार किसकी बारी आएगी।

पहले भी हो चुकी है बड़े पैमाने पर छंटनी

टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इस बार छंटनी का असर खास तौर पर सेल्स टीम के लोगों पर पड़ सकता है। खबरों के मुताबिक, यह फैसला जुलाई की शुरुआत में लिया जा सकता है, जब कंपनी का नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं कहा है। इससे पहले मई में भी माइक्रोसॉफ्ट ने 6000 लोगों की नौकरियां खत्म कर दी थीं, जिनमें ज्यादातर लोग प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम से थे।

माइक्रोसॉफ्ट AI पर कर रही भारी निवेश

माइक्रोसॉफ्ट का यह कदम ऐसे वक्त में आया है जब कंपनी AI पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है। कंपनी ने सर्वर और डेटा सेंटर बनाने में अरबों डॉलर खर्च किए हैं। इसलिए अब कंपनी बाकी खर्चों को कम करने की कोशिश कर रही है। खासकर उन जगहों पर जहां खर्चा ज्यादा होता है लेकिन फायदा कम मिलता है। इसी वजह से कंपनी सेल्स और ऑफिस के दूसरे काम थर्ड पार्टी कंपनियों को सौंपने की तैयारी कर रही है।

किस टीम पर पड़ेगा छंटनी का सबसे ज्यादा असर

हालांकि कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि किन विभागों में लोगों की नौकरी जाएगी, लेकिन खबरों के मुताबिक इस बार सेल्स और मार्केटिंग जैसी टीमों पर भी असर पड़ सकता है। अभी तक इन टीमों को छंटनी से बचाया जाता था, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। अप्रैल में कंपनी ने कहा था कि वह छोटे और मिड साइज बिजनेस के लिए सॉफ्टवेयर की बिक्री अब बाहर की कंपनियों से करवाएगी। इससे साफ लग रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट अपनी सेल्स टीम को कम करने की तैयारी में है।

माइक्रोसॉफ्ट ने क्या कहा

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि वह समय-समय पर अपने ऑर्गेनाइजेशनल स्ट्रक्चर की जांच करती रहती है, ताकि भविष्य में आगे बढ़ने के लिए सही जगह पैसे लगा सके। फिलहाल कंपनी AI डेवलपमेंट पर ज्यादा ध्यान दे रही है। लेकिन AI पर निवेश बढ़ाने की वजह से बाकी विभागों में खर्चा कम करना पड़ रहा है। इसी वजह से हजारों लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं।