
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 29, 2025, 01:48 PM (IST)
Microsoft Edge Copilot Mode
Microsoft ने अपने Edge ब्राउजर में एक नया और पावरफुल फीचर Copilot Mode पेश किया है, जो वेब ब्राउजिंग के एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है। यह फीचर Windows और Mac दोनों यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। Copilot Mode की मदद से यूजर अब ब्राउजर को सिर्फ एक टूल नहीं बल्कि एक AI असिस्टेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी ब्राउजिंग आसान होगी, बल्कि मल्टीटास्किंग में भी मदद मिलेगी।
Copilot Mode बहुत ही आसान और साफ-सुथरा न्यू टैब पेज देता है। इसमें सिर्फ एक इनपुट बॉक्स होता है, जहां आप अपना सवाल लिख सकते हैं, वेबसाइट खोल सकते हैं या फिर अपनी भाषा में बात कर सकते हैं चाहें तो बोलकर भी। ये आपके लिए नया टैब खोल सकता है, जानकारी ढूंढ सकता है, चीजों का छोटा-सा समरी भी बना सकता है, ट्रांसलेट कर सकता है और बुकिंग भी संभाल सकता है वो भी बिना ब्राउजर से बाहर जाए।
⭕Microsoft Edge has announced a new Copilot Mode, turning it into an AI-powered browser. It adds agent-like capabilities on top of the classic AI chat, now integrated with your current tabs. pic.twitter.com/Q2wOMZLQCm
— Maximiliano Firtman (@firt) July 28, 2025
Copilot ब्राउजर के साइड में हमेशा दिखता रहता है। इससे आप किसी भी वेबसाइट पर रहते हुए छोटे-छोटे काम आसानी से कर सकते हैं, जैसे मेजरमेंट की यूनिट बदलना या किसी आर्टिकल का छोटा समरी बनाना। माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही इसमें एक नया फीचर जोड़ने वाला है, जिससे आप अपनी ब्राउजिंग को “journeys” यानी एक जैसे टॉपिक में बांट पाएंगे। अगर आप ब्राउजिंग बीच में छोड़ दें, तो बाद में वहीं से दोबारा शुरू कर सकेंगे।
Copilot Mode पूरी तरह से opt-in यानी यूजर की मर्जी पर आधारित है। आप चाहें तो इसे कभी भी सेटिंग में जाकर ऑन या ऑफ कर सकते हैं। आपकी ब्राउजिंग डेटा तभी एक्सेस की जाएगी जब आप अनुमति देंगे और माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि यह डेटा उनकी प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार सुरक्षित रहेगा। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको Edge ब्राउजर की Copilot फीचर पेज पर जाना होगा, वहां दिए गए स्टेप्स फॉलो करके इसे इनेबल किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट अभी इसे सभी यूजर्स को मुफ्त में दे रहा है, लेकिन आगे चलकर इसकी शर्तें बदल सकती हैं। Copilot Mode Edge ब्राउजर को केवल एक सर्च टूल से आगे ले जाकर एक इंटेलिजेंट डिजिटल असिस्टेंट में बदल देता है। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि यूजर की प्रोडक्टिविटी और ब्राउजिंग एक्सपीरियंस में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा।