
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 11, 2025, 01:42 PM (IST)
Microsoft Copilot 3D
Microsoft ने अपने AI टूल Copilot में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसका नाम है Copilot 3D, यह फीचर किसी भी साधारण 2D फोटो को 3D मॉडल में बदल सकता है, जिसे आप डिजाइनिंग टूल्स और गेम इंजनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह फीचर 3D क्रिएशन को तेज और आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। Copilot 3D खासतौर पर उन लोगों के लिए यूजफुल है जो नए आइडिया टेस्ट करना चाहते हैं, कोई कॉन्सेप्ट तैयार करना चाहते हैं या बिना मुश्किल सॉफ्टवेयर के 3D डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं। अभी यह फीचर मुफ्त में उपलब्ध है, लेकिन केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Microsoft या Google अकाउंट से साइन इन करना होगा।
Copilot 3D का इस्तेमाल अभी डेस्कटॉप कंप्यूटर पर करने की सलाह दी गई है, क्योंकि मोबाइल ब्राउजर पर यह ठीक से काम नहीं कर सकता। इसे इस्तेमाल करने के लिए…
अभी यह फीचर सिर्फ PNG और JPG फाइल (अधिकतम 10MB) सपोर्ट करता है। आगे चलकर Microsoft इसमें और फाइल फॉर्मेट और बड़ी फाइल साइज का सपोर्ट जोड़ सकता है। फोटो अपलोड करने के बाद “Create” बटन दबाएं और कुछ सेकंड से 1 मिनट तक इंतजार करें।
Microsoft कहता है कि अगर आप बेहतर रिजल्ट चाहते हैं, तो ऐसी फोटो अपलोड करें जिसका बैकग्राउंड साफ और सिंपल हो और फोटो में मौजूद चीज (subject) और बैकग्राउंड के बीच साफ अंतर दिखे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Copilot 3D को जानवरों और कुछ चीजों को सही से 3D बनाने में मुश्किल होती है, लेकिन फर्नीचर, छाता और केले जैसी चीजें यह आसानी से 3D मॉडल में बदल देता है। बने हुए सभी 3D मॉडल GLB फॉर्मेट में सेव होते हैं, जो ज्यादातर 3D देखने वाले ऐप्स, टूल्स और गेम इंजनों में चलता है। आप इन्हें ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ऐप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मॉडल 28 दिन तक “My Creations” पेज पर सेव रहते हैं।
यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे केवल वही इमेज अपलोड करें जिनके उनके पास अधिकार (rights) हों और इंसानों की तस्वीरें अपलोड करने से बचें। नियमों का उल्लंघन करने पर आपका अकाउंट बैन हो सकता है। कंपनी ने यह भी कहा है कि इन 3D क्रिएशन्स का इस्तेमाल भविष्य के AI मॉडल को ट्रेन करने में नहीं किया जाएगा। हालांकि किसी भी अवैध चीजों को सिस्टम अपने-आप ब्लॉक कर देगा। इस नए फीचर के आने से 3D डिजाइनिंग और AR प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले लोगों के लिए काफी आसानी हो जाएगी, क्योंकि अब बिना भारी-भरकम सॉफ्टवेयर सीखे कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक फोटो से 3D मॉडल बना सकेगा।