comscore

Meta Smartwatch: कैमरा, AI फीचर्स और स्मार्ट कंट्रोल से होगी लैस, जल्द होगी लॉन्च

Meta ला रही है एक ऐसी स्मार्टवॉच, जिसमें होगा कैमरा, AI फीचर्स और स्मार्ट कंट्रोल। माना जा रहा है यह वॉच Apple और Samsung जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है। आइए जानते हैं कब होगी ये वॉच लॉन्च।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 29, 2025, 12:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मशहूर टेक कंपनी मेटा एक बार फिर से स्मार्टवॉच बाजार में कदम रखने की तैयारी में है। यह वही स्मार्टवॉच प्रोजेक्ट है जिसे कंपनी ने साल 2021 में शुरू किया था लेकिन कुछ समय बाद ही रोक दिया गया था। उस वक्त कंपनी ने इस प्रोजेक्ट का कोडनेमMilanरखा था और इसे एक राउंड स्क्रीन, फ्रंट-फेसिंग कैमरा और कंट्रोल बटन के साथ पेश करने की योजना थी। लेकिन फिर कंपनी ने अपनी प्राथमिकता बदलकर दूसरे वियरेबल डिवाइस जैसे AI ग्लास और फिटनेस ट्रैकर पर फोकस करना शुरू कर दिया था।

कब हो सकती है लॉन्च

नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा अब इस स्मार्टवॉच प्रोजेक्ट पर दोबारा काम कर रहा है और इसे सितंबर 2025 में मेटा कनेक्ट इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है। यह इवेंट अमेरिका में 17 से 18 सितंबर के बीच आयोजित होने वाला है। हालांकि यह अभी कंफर्म नहीं है कि स्मार्टवॉच इसी इवेंट में लॉन्च होगी या फिर सिर्फ पेश की जाएगी। स्मार्टवॉच की मैन्युफैक्चरिंग चीन की हुआकिन टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा की जा रहा है। कंपनी ने फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी ने यूजर्स की उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है।

कैमरा और AI फीचर्स से होगी लैस

इस स्मार्टवॉच की सबसे खास बात होगी इसका बिल्ट-इन कैमरा, जो इसे बाजार की अन्य वॉचेस से अलग बनाएगारिपोर्ट के अनुसार, कैमरे की मदद से इसमें AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को और ज्यादा स्मार्ट बनाया जा सकता है। इससे यूजर वॉच के जरिए फोटो खींचने, वीडियो कॉल करने और AI से जुड़ी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। माना जा रहा है कि यह वॉच सीधे तौर पर Apple Watch और Samsung Galaxy Watch को टक्कर देगी।

बाजार में मुकाबला होगा जबरदस्त

अगर मेटा की यह स्मार्टवॉच तय समय पर लॉन्च होती है, तो यह वियरेबल मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकती है। मेटा पहले ही मेटा AI ग्लास के जरिए इस फील्ड में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। स्मार्टवॉच में AI टेक्नोलॉजी, कैमरा, कंट्रोल बटन और राउंड डिस्प्ले जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल टीजर या फीचर्स लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन टेक वर्ल्ड में इसकी चर्चा जोरों पर है। अब देखना होगा कि मेटा इस बार अपने वॉच प्रोजेक्ट को कहां तक ले जा पाती है और यह वॉच ग्राहकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।