Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 20, 2023, 07:30 PM (IST)
दिग्गज टेक जाइंट Meta ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर नए अकाउंट सेंटर को रोलआउट करने का ऐलान किया है। इस कंट्रोल सेंटर के आने से यूजर एक ही जगह पर Facebook, Instagram और Messenger को कंट्रोल कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इस सेंट्रलाइज कंट्रोल सेंटर से यूजर को अलग-अलग ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह सुविधा उनके बहुत काम आएगी। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
मेटा के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, सेंट्रालाइज अकाउंट सेंटर उन यूजर के बहुत काम आएगा, जो एक से ज्यादा एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स एक जगह से पासवर्ड से लेकर पर्सनल डिटेल तक अपडेट कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को कंट्रोल सेंटर में अलग-अलग अकाउंट मैनेज करने की सुविधा भी मिलेगी। और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात
मेटा ने कहा कि सेंट्रालाइज अकाउंट सेंटर फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। कुछ यूजर्स को नया फीचर मिलने लगा है। आने वाले महीनों में सभी यूजर के लिए लेटेस्ट फीचर का सपोर्ट मिलेगा। अकाउंट सेंटर के अलावा ऐड कंट्रोल सेंटर की सेटिंग में भी सुधार किया जा रहा है, ताकि यूजर को ऐड्स पर ज्यादा से ज्यादा कंट्रोल मिल सकें। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेटा (Meta) ने पिछले साल दिसंबर में आतंकवाद, बाल शोषण और नियमों का उल्लघंन करने वाले कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने के लिए Hasher-Matcher-Actioner नाम का टूल रिलीज किया था।
इस टूल की खासियत है कि यह प्लेटफॉर्म पर मौजूद नियम तोड़ने वाले कंटेंट की जांच करके रोक लगाता है। इस टूल को कंपनी के पिछले ओपन-सोर्स इमेज एंड वीडियो मैचिंग सॉफ्टवेयर के आधार पर बनाया गया है।
कंपनी के मुताबिक, मेटा ग्लोबल सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर काफी चिंतित है और इसपर लगभग 5 बिलियन डॉलर खर्च किए जा चुके हैं। कंपनी के पास सैकड़ों लोगों की एक टीम है जो विशेष रूप से आतंकवाद फैलाने वाले पोस्ट को रोकने के कार्य में लगी है।