comscore

Meta ला रहा इंसानों के जैसे बात करने वाले AI चैटबॉट, फेमस लोगों की तरह करेगा यूजर्स से डिस्कशन

Meta इन दिनों AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस नई चैटबॉट्स रेंज पर काम कर रही है। यह चैटबॉट्स यूजर्स के सवालों के जवाब इंसानी बातचीत के तौर पर देंगे। इतना ही नहीं इन चैटबॉट्स का अंदाज अलग-अलग पर्सनेलिटी के रूप में बदलेगा।

Published By: Manisha | Published: Aug 01, 2023, 02:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Meta के ये नए चैटबॉट्स सितंबर तक हो सकते हैं लॉन्च
  • इंसानों की तरह आपके सवालों का जवाब देंगे ये चैटबॉट्स
  • कंपनी इन दिनों इसके प्रोटोटाइप को डेवसलप कर रही है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter उर्फ X को टक्कर देने के लिए पिछले महीने अपना नया ऐप Threads लॉन्च किया था। हालांकि, कुछ हफ्तों बाद ही इस नए ऐप की लोकप्रियता में गिरावट देखी गई और हजारों की संख्या में यूजर्स ने इस प्लेटफॉर्म को रिमूव कर दिया। हालांकि, मेटा कंपनी यूजर्स के बीच अपनी छाप छोड़ने की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि जल्द ही मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस चैटबॉट्स की नई रेंज लेकर आने वाला है। ये एआई चैटबॉट्स यूजर्स के सवालों का जवाब अलग-अलग पर्सनेलिटी के रूप में देंगे। माना जा रहा है कि इस नई शुरुआत के साथ मेटा यूजर इंगेजमेंट बढ़ाने की दिशा में काम करेगा। आइए जानते हैं इस नए एआई चैटबॉट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका

Financial Times की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Meta इन दिनों AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस चैटबॉट्स बनाने पर काम कर रही है। यह चैटबॉट्स यूजर्स के सवालों के जवाब इंसानी बातचीत के तौर पर देंगे। इतना ही नहीं इन चैटबॉट्स का अंदाज अलग-अलग पर्सनेलिटी के रूप में बदलेगा। हालांकि, ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए चैटबॉट्स बड़ी शख्सियतों की तरह बातचीत करेंगे। उदाहरण के तौर पर यह चैटबॉट आपसे पूर्व राष्ट्रपति Abraham Lincoln की तरह बातचीत करेगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, पाई गई बड़ी सुरक्षा खामी, अरबों फोन नंबर हुए लीक?

सितंबर में लॉन्च हो सकते हैं चैटबॉट्स

कंपनी इन दिनों चैटबॉट्स का प्रोटोटाइम डेवलप कर रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन चैटबॉट्स को यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा। लीक रिपोर्ट में करीबी सूत्रों का हवाला देकर कहा गया है कि कंपनी इन चैटबॉट्स को सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। news और पढें: WhatsApp पर आने वाला है नया यूजरनेम फीचर, अब रख सकेंगे Facebook और Instagram जैसा नाम

इन चैटबॉट्स में प्राइमरी सर्च फंक्शन दिया होगा। इसके अलावा, यूजर के पुराने सर्च के आधार पर AI उन्हें नए सर्च के सुझाव देगा। इतना ही नहीं कंपनी इस चैटबॉट के जरिए ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कुछ नए टूल्स भी प्रोवाइड कर सकती है।

Threads की लोकप्रियता हुई कम

Meta कंपनी ने पिछले महीने Twitter/X को टक्कर देने के लिए नया Threads ऐप लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त इस ऐप को लेकर इतनी हाइप क्रिएट की गई थी कि लॉन्च के चंद घटों के अंदर करोड़ो लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया था। हालांकि, भले ही कंपनी ने इसे ट्विटर को टक्कर देने के लिए पेश किया हो, लेकिन अब भी इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स मौजूद नहीं है जो कि ट्विटर को रिप्लेस कर सकें। हाल ही में जानकारी मिली थी कि लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद ही थ्रेड्स ऐप का ट्रैफिक तेजी से डाउन हो गया था, वहीं अब इसके यूजरबेस में तेजी से गिरावट आई है। जिन लोगों ने बिना कुछ सोचे-समझे ऐप डाउनलोड कर ली थी, वही लोग अब इस ऐप को छोड़ रहे हैं।