comscore

Meta लेकर आया नया AI CM3leon मॉडल, टेक्स्ट से इमेज बनाने में है सक्षम

Meta ने CM3leon जनरेटिव एआई मॉडल को पेश किया है। इस टूल के जरिए टेक्स्ट से इमेज और इमेज से टेक्स्ट बना सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने Voicebox एआई टूल को लॉन्च किया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 16, 2023, 02:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Meta ने CM3leon जनरेटिव एआई मॉडल को लॉन्च किया है।
  • इस टूल के माध्यम से टेक्स्ट से इमेज और इमेज से टेक्स्ट बनाया जा सकता है।
  • इससे पहले कंपनी ने Voicebox एआई टूल को पेश किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक कंपनी Meta ने AI टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले मॉडल CM3leon को लॉन्च कर दिया है। यह टूल टेक्स्ट से इमेज और इमेज से टेक्स्ट तैयार करता है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले जून में वॉइसबॉक्स एआई टूल को लॉन्च किया था। यह मॉडल टेक्स्ट से हाई-क्वालिटी की ऑडियो क्लिप बनाता है। news और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात

मेटा के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, CM3leon मॉडल को टेक्स्ट लैंग्वेज मॉडल की तर्ज पर तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह टूल पुराने मॉडल की तुलना में फाइव टाइम कम कंप्यूटिंग पावर और छोटे डेटासेट का इस्तेमाल करता है। यह टूल बेहतर इमेज तैयार करने में सक्षम है। news और पढें: Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका

गूगल के एआई मॉडल से है बेहतर

कंपनी ने आगे बताया कि CM3Leon टूल ने फ्रीचेट इंसेप्शन डिस्टेंस में 4.88 स्कोर किया है। यह इमेज जनरेशन टूल गूगल के टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल Parti से बेहतर परफॉर्म करता है। इसकी खूबी है कि यह विजुअल सवालों के सही जवाब मिनटों में देता है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, पाई गई बड़ी सुरक्षा खामी, अरबों फोन नंबर हुए लीक?

मेटा का मानना है कि नया एआई मॉडल प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को बूस्ट करने में मदद करेगा। यह यूजर्स के बहुत काम आएगा। आने वाले दिनों में हम इस तरह के मॉडल लॉन्च करेंगे।

Voicebox की डिटेल

वॉइस बॉक्स की बात करें, तो यह मॉडल AI टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, पोलिश और पुर्तगाली भाषा का सपोर्ट दिया गया है। इसके जरिए टेक्स्ट से ऑडियो क्लिप बनाई जा सकती है। इसके अलावा, रिकॉर्डेड ऑडियो क्लिप को एडिट भी किया जा सकता है।

इससे पहले कंपनी ने एआई Metamate चैटबॉट को पेश किया था। इस टूल को खासतौर पर कंपनी के कर्मचारियों के लिए बनाया गया है। कर्मचारी इस टूल के माध्यम से प्वाइंट कलेक्ट करने, कोड लिखने और सुविधाओं को डिबग कर सकते हैं। फिलहाल, इस चैटबॉट की टेस्टिंग की जा रही है और आने वाले दिनों में इसे सभी कर्मचारियों के लिए रिलीज किया जाएगा।

इससे पहले कंपनी ने फेसबुक रील के लिए Show more, Show less और Contextual label टूल को रोलआउट किया था। इन फीचर्स से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और ये उनके बहुत काम आएंगे।