comscore

बजट गेमिंग स्मार्टफोन के लिए भारत में लॉन्च हुआ MediaTek Helio G36 प्रोसेसर, जानें फीचर्स

MediaTek Helio G36 कंपनी का लेटेस्ट चिपसेट है, जो कि साल 2023 में आने वाले एंट्री-लेवल गेमिंग स्मार्टफोन में दिया जाएगा। 12nm प्रोसेस से बिल्ट यह MediaTek Helio G36 चिपसेट MediaTek HyperEngine 2.0 Lite गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जानें सभी फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 13, 2023, 01:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • MediaTek Helio G36 प्रोसेसर 5G को सपोर्ट नहीं करता है
  • साथ ही यह प्रोससेर HD+ डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा
  • प्रोसेसर एंट्री-लेवल गेमिंग स्मार्टफोन में 2.2GHz की मैक्सिमम स्पीड प्रोवाइड करेगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

MediaTek ने भारतीय मार्केट में अपना नया MediaTek Helio G36 प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट चिपसेट है, जो कि साल 2023 में आने वाले एंट्री-लेवल गेमिंग स्मार्टफोन में दिया जाएगा। 12nm प्रोसेस से बिल्ट यह MediaTek Helio G36 चिपसेट MediaTek HyperEngine 2.0 Lite गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जैसे Resource Management Engine 2.0। गेमिंग के अलावा, इस प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि यह बड़े कैमरा के साथ शानदार एक्सपीरियंस देने वाला है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह चिप 5G को सपोर्ट नहीं करता है।

5G को सपोर्ट नहीं करेगा MediaTek Helio G36 प्रोसेसर

नया MediaTek Helio G36 प्रोसेसर MediaTek Helio G सीरीज के चिपसेट का हिस्सा है। जैसे कि हमने बताया यह चिप किफायती व बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन में लैस होगा, जो कि यूजर को कम कीमत में शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। हालांकि, यह प्रोसेसर 5G को सपोर्ट नहीं करता है। इसका मतलब यह है कि मीडियाटेक हीलियो जी36 प्रोसेसर जिस फोन में दिया जाएगा, उसमें आपको 5जी कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी।

MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के अन्य फीचर्स-

फीचर्स की बात करें, तो मीडियाटेक हीलियो जी36 प्रोसेसर 50MP तक के कैमरा को सपोर्ट करेगा। ब्रांड्स इसमें अपने AI कैमरा फीचर्स दे सकते हैं, जिसमें AI beautification और Enhanced precision आदि शामिल होंगे।

साथ ही यह प्रोससेर HD+ डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। गेमिंग के लिए इस प्रोसेसर में MediaTek HyperEngine 2.0 Lite के साथ Resource Management Engine 2.0 दिया गया है, जो कि लंबे गेम प्ले के लिए इंटेलिजेंस परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन और सीपीयू और जीपीयू के लिए डायनमिक मैनेजमेंट को सुनिश्चित करता है।

Octa-core Arm Cortex-A53 CPU एंट्री-लेवल गेमिंग स्मार्टफोन में 2.2GHz की मैक्सिमम स्पीड प्रोवाइड करता है। इन डिवाइस में 8GB तक RAM क्षमता होगी। कनेक्टिविटी के लिए यह वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 को सपोर्ट करेगा। यह FM रेडियो को भी सपोर्ट करता है।