
MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर लॉन्च हो गया है। इस प्रोसेसर को मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए लाया गया है। यह चिपसेट Dimensity 8200 SoC का लाइट वर्जन है, जो कि 8000 Series का नया प्रोसेसर है। बता दें कि खबरों की मानें तो Vivo की अपकमिंग सीरीज Vivo V27 5G में नया लॉन्च हुआ MediaTek Dimensity प्रोसेसर मिलेगा।
इस प्रोसेसर को बेहतर गेमिंग और फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए लाया गया है। Dimensity 9200 की तरह यह भी ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की 4nm N4P फैबरिकेशन प्रोसेस पर बना है। हाल में लॉन्च हुए Dimensity 8200 SoC भी 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। आइये, MediaTek Dimensity 7200 SoC के बारे में डिटेल में जानते हैं।
कंपनी के मुताबिक, नया MediaTek Dimensity 7200 SoC स्मार्टफोन में 2023 की पहली तिमाही में उपलब्ध होगा। नए चिपसेट वाले फोन की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है। V27 5G में नए MediaTek SoC मिलने की खबरें आ रही हैं। 4nm फैब पर बेस्ड नए डाइमेंसिटी 7200 में 2+6 क्लस्टर है।
दो Cortex-A715 कोर की हाई फ्रीक्वेंसी 2.8GHz है, जबकि छह Cortex-A510 कोर 2.0GHz पर क्लॉक करते हैं। SoC में Mali-G610 GPU भी है, जो डाइमेंशन 8200 SoC के समान है। चिपसेट 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा, यह HDR10+, HDR और डॉल्बी HDR को भी सपोर्ट करता है। डायमेंशन 7200 SoC भी पीछे की तरफ 200MP कैमरा सेंसर के सपोर्ट के साथ आता है। यह फुल HS रेजलूशन के दो वीडियो स्ट्रीम लेने में सक्षम है।
लेटेस्ट डायमेंसिटी SoC वाले फोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज तक की सुविधा मिल सकती है। चिपसेट मीडियाटेक हाइपरइंजिन 5.0 का यूज करता है, AI बेस्ड वेरिएबल रेट शेडिंग के लिए अनलॉकिंग सपोर्ट भी मिलता है। यह 4K 30fps तक वीडियो शूट करने में भी मदद कर सकता है। प्रोसेसर 2CC कैरियर एग्रीगेशन, डुअल सिम 5G, आदि के साथ 4.7Gbps डाउनलिंक के साथ 5G सब -6GHz के लिए सपोर्ट भी करता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Dimensity 7200 SoC के साथ आने वाले फोन्स tri-band Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 को सपोर्ट करेंगे। इसका मुकाबला Snapdragon 778G SoC से होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language