
Realme के प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ (Madhav Sheth) ने नई जिम्मेदारी मिलने की घोषणा कर दी है। दरअसल, सेठ को कंपनी के बिजनेस और कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी ग्लोबल का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो माधव सेठ ने रियलमी इंडिया हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है और अब कंपनी इस पद के लिए नए एक्सीक्यूटिव की तलाश कर रही है।
Exciting news! I’m thrilled to announce that I’ve accepted a new role as VP for Business and Corporate Strategy (Global). Excited to take this opportunity and contribute to company’s success.
6300mAh बैटरी और Octa-core प्रोसेसर वाले Realme NARZO 80 Lite 4G को 7000 रुपये से कम में खरीदें, गजब डीलयहां भी पढ़ें— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) March 24, 2023
आपको बता दें कि माधव सेठ ही वो शख्स हैं, जिन्होंने भारत में Realme को नई पहचान दिलाई है। सिर्फ ओप्पो के सब-ब्रांड कहलाने से लेकर रियलमी को इंडिपेंडेंट ब्रांड बनाने तक में सेठ ने अहम योगदान दिया है। सेठ के नेतृत्व में में कंपनी ने स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और ऑडियो जैसे हर सेगमेंट में अन्य ब्रांड्स को जोरदार टक्कर दी है।
रियलमी ने अभी तक साफ नहीं कि किन कारणों की वजह से माधव सेठ ने इंडिया हेड के पद से रिजाइन किया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि ब्रांड पर देश के कई राज्यों में मुकदमे चल रहे हैं। यही कारण है कि सेठ ने इस्तीफा दिया है। कुछ महीने पहले महाराष्ट्र में स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के लगभग 22 क्षेत्रीय डिस्ट्रीब्यूटर ने ईगल इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (ईईपीएल) और उसके निदेशकों के खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसमें मोबाइल फोन के स्टॉक नहीं भेजने के लिए 60 से 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।
आपको बता दें कि ईगल इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया साल 2019 से उत्तर और दक्षिण महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोंकण क्षेत्रों के लिए रियलमी द्वारा नियुक्त की गई क्षेत्रीय डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी थी। डिस्ट्रीब्यूटर का आरोप है कि ईगल इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने सामान डिलीवर होने से पहले एडवांस पेमेंट ले लिया था, मगर डिलीवरी नहीं की गई।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language