
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 10, 2023, 01:53 PM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फोन के साथ कंपनी Redmi K60 Ultra और Xiaomi Pad 6 सीरीज भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इनकी लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ने शाओमी पैड 6 की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी सीरीज के तहत दो टैब पेश कर सकती है, जिसमें Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro शामिल हो सकते हैं। शाोमी पैड 6 के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। और पढें: Best Tablets under 25000: लैपटॉप से कम नहीं हैं ये टैबलेट्स, दाम 25000 से कम
Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Xiaomi Business Group in China के प्रेसिडेंट ने Xiaomi Pad 6 की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। उन्होंने एक वीबो (चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट) पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि “Xiaomi Pad 6 is indeed coming soon”। और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale 2024: महंगे टैबलेट पर मिलेगी धमाकेदार डील, डील हुई मिस तो होगा अफसोस
जैसे कि हमने बताया माना जा रहा है कि कंपनी Xiaomi Pad 6 सीरीज के तहत दो टैब Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro लॉन्च कर सकती है। पुरानी लीक में कहा गया था कि इस सीरीज को इस साल मार्च या अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। पहले आई कुछ रिपोर्ट में भी यह दावा किया गया था डिवाइस को अप्रैल में Xiaomi 13 Ultra और Xiaomi Band 8 के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। और पढें: Amazon Prime Day Sale: Apple और Samsung ब्रांड के टैब हुए सस्ते, सेल में 60% तक गिरे टैब्स के दाम
शाओमी पैड 6 के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक के मुताबिक, अपकमिंग टैबलेट में MediaTek Dimensity 9000 या Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं, इसके बेस मॉडल में Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलेगा। पिछले मॉडल को देखें तो Xiaomi Pad 6 Pro में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
Xiaomi Pad 6 के डिस्प्ले का साइज तो नहीं बताया गया, लेकिन इसमें बेहतर रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में दावा किया था कि Xiaomi Pad 5 की तुलना में बेहतर स्क्रीन मिलेगी। इस टैबलेट में 120Hz या 144Hz रिफ्रेश रेट्स का स्क्रीन इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट देखने को मिलेगा। टैब में 10000mAh की dual-cell बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा।