25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi Pad 6 का लॉन्च हुआ कंफर्म! इन खूबियों के साथ दस्तक दे सकता है यह धांसू टैब

माना जा रहा है कि कंपनी Xiaomi Pad 6 सीरीज के तहत दो टैब Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro लॉन्च कर सकती है। पुरानी लीक में कहा गया था कि इस सीरीज को इस साल मार्च या अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है।

Published By: Manisha

Published: Apr 10, 2023, 01:53 PM IST

Tab
प्रतीकात्मक तस्वीर

Story Highlights

  • Xiaomi Pad 6 सीरीज में आ सकते हैं दो टैब
  • सीरीज में शामिल हो सकते हैं Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro
  • शाओमी पैड 6 में मिल सकती है 10000mAh बैटरी

Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फोन के साथ कंपनी Redmi K60 Ultra और Xiaomi Pad 6 सीरीज भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इनकी लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ने शाओमी पैड 6 की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी सीरीज के तहत दो टैब पेश कर सकती है, जिसमें Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro शामिल हो सकते हैं। शाोमी पैड 6 के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं।

Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Xiaomi Business Group in China के प्रेसिडेंट ने Xiaomi Pad 6 की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। उन्होंने एक वीबो (चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट) पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि “Xiaomi Pad 6 is indeed coming soon”।

जैसे कि हमने बताया माना जा रहा है कि कंपनी Xiaomi Pad 6 सीरीज के तहत दो टैब Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro लॉन्च कर सकती है। पुरानी लीक में कहा गया था कि इस सीरीज को इस साल मार्च या अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। पहले आई कुछ रिपोर्ट में भी यह दावा किया गया था डिवाइस को अप्रैल में Xiaomi 13 Ultra और Xiaomi Band 8 के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

Xiaomi Pad 6 के लीक फीचर्स

शाओमी पैड 6 के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक के मुताबिक, अपकमिंग टैबलेट में MediaTek Dimensity 9000 या Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं, इसके बेस मॉडल में Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलेगा। पिछले मॉडल को देखें तो Xiaomi Pad 6 Pro में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

Xiaomi Pad 6 के डिस्प्ले का साइज तो नहीं बताया गया, लेकिन इसमें बेहतर रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में दावा किया था कि Xiaomi Pad 5 की तुलना में बेहतर स्क्रीन मिलेगी। इस टैबलेट में 120Hz या 144Hz रिफ्रेश रेट्स का स्क्रीन इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट देखने को मिलेगा। टैब में 10000mAh की dual-cell बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language