Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 04, 2025, 03:22 PM (IST)
Lenskart AI smart glasses
भारत की जानी-मानी आईवियर कंपनी Lenskart अब टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी जल्द ही भारत के पहले AI-पावर्ड Smart Glasses लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनका नाम होगा ‘Be by Lenskart SmartGlasses’ यह स्मार्ट ग्लासेस न सिर्फ आपकी आंखों की स्टाइल और सुरक्षा का ध्यान रखेंगे, बल्कि इनमें AI बातचीत, हेल्थ मॉनिटरिंग और UPI पेमेंट सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ग्लासेस नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जा सकते हैं। इससे Lenskart भारत के तेजी से बढ़ते स्मार्ट वेयरेबल मार्केट में कदम रखने जा रही है।
इन स्मार्ट ग्लासेस को Google के Gemini 5 AI मॉडल और Qualcomm के Snapdragon AR1 Gen-1 चिपसेट पर तैयार किया गया है। यह चिप खासतौर पर Augmented Reality (AR) और स्मार्ट वेयरेबल्स के लिए बनाई गई है। इन ग्लासेस में यूजर AI से बात कर सकेंगे, रियल-टाइम जानकारी पा सकेंगे और वॉयस असिस्टेंट की मदद से कई काम कर पाएंगे। इसके अलावा यह ग्लासेस यूजर्स को हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी जानकारियां भी देंगे। यानी यह केवल देखने या फैशन के लिए नहीं, बल्कि एक AI साथी की तरह काम करेंगे जो यूजर की हर जरूरत को समझेगा और तुरंत जवाब देगा।
सबसे खास बात यह है कि इन स्मार्ट ग्लासेस में UPI पेमेंट सपोर्ट भी दिया जा रहा है, जो भारत में पहली बार होगा। यूजर्स आवाज या जेस्चर (gesture) से पेमेंट कर सकेंगे, पेमेंट हिस्ट्री देख सकेंगे और स्मार्ट ट्रांजेक्शन प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसका मतलब यह है कि अब आपको मोबाइल निकालने की जरूरत नहीं होगी बस बोलिए या सिर हिलाइए और पेमेंट हो जाएगा। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो ट्रैवलिंग या शॉपिंग के दौरान हैंड्स-फ्री डिजिटल पेमेंट करना पसंद करते हैं।
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, Lenskart इन ग्लासेस को भारतीय बाजार के हिसाब से सस्ती प्रीमियम रेंज में लॉन्च करेगी। इसका मतलब है कि इनकी कीमत Meta Ray-Ban या Amazon Echo Frames से कम हो सकती है। फिलहाल Lenskart ने इन ग्लासेस की आधिकारिक कीमत या लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने IPO के लिस्ट होने (10 नवंबर 2025) के बाद इन स्मार्ट ग्लासेस की बिक्री शुरू कर सकती है। यह लॉन्च सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं, बल्कि Lenskart के ‘ग्लोबल टेक ब्रांड’ बनने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जो भारतीय टेक्नोलॉजी को एक नई पहचान देगा।