Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 10, 2024, 11:10 AM (IST)
Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) भारती बाजार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस लेटेस्ट AI PC में AMD Ryzen AI 7 PRO 360 दिया गया है। लैपटॉप को खासतौर पर बिजनेस और IT प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और कई धमाल फीचर्स दिए गए हैं। आइये, लैपटॉप की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन डिटेल में जानते हैं। और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम
Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) लैपटॉप में 14 इंच का WUXGA IPS टच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1920 x 1200, पीक ब्राइटनेस 400 nits और रिफ्रेश रेट 60Hz है। लैपटॉप में एंटी-ग्लेर कोटिंग दी गई है। और पढें: IFA 2025: Lenovo ने अपने दो धाकड़ टैबलेट से उठाया पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत
इसके अलावा, इस लैपटॉप में AMD Ryzen AI 7 PRO 360 और AMD Radeon 880M GPU दिया गया है। डिवाइस में 64GB तक LPDDR5X-7500MHz रैम और 1TB तक SSD M.2 2280 PCIe Gen4 स्टोरेज मिलता है। लैपटॉप Windows 11 Pro/ Windows 11 Home/ Ubuntu Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट
वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा और माइक्रोफोन मिलता है। साथ ही, लैपटॉप Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 2 x 2W स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 USB Type- C पोर्ट, 2 USB- A पोर्ट, 1 HDMI 2.1 पोर्ट, हेडफोन जैक और Wi-Fi 7 2×2 BE, Bluetooth 5.4 मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में नेनो सिम का ऑप्शन भी दिया गया है। इस लैपटॉप का वजन 1.30 किलोग्राम है। इसमें 58Wh की बैटरी दी गई है, जो 65W USB-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लैपटॉप एडवांस डेटा एनालिस्सि और रीयल-टाइम मशीन लर्निंग कामों को कर सकता है। प्रोसेसर AMD के एडवांस 4nm आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 17 घंटे से ज्यादा का बैकअप देगी।
कीमत की बात करें तो Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) को 1,37,270 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह इसके 32GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत है। इसे Eclipse Black कलर में लाया गया है। लैपटॉप की बिक्री Lenovo.com और चुनिंदा रिटेलर्स के जरिए होगी।