comscore

Kodak Matrix सीरीज में 43, 50, 55 और 65 इंच के धाकड़ Smart TVs लॉन्च, कीमत 16,999 रुपये से शुरू

Kodak Matrix सीरीज के तहत 43, 50, 55 और 65 इंच के सस्ते स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गए हैं। यहां जानें टीवी की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2025, 05:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kodak Matrix सीरीज के नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गए हैं। इस बार कंपनी ने Matrix सीरीज को एक्सपेंड करते हुए चार स्क्रीन साइज 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच पेश किए हैं। फीचर्स की बात करें, तो ये 4K QLED Google TVs है। फीचर्स की बात करें, तो ये टीवी AiPQ चिप से लैस है। इसमें आपको 16GB स्टोरेज और 2GB RAM मिलती है। ऑडियो के लिए इसमें 60W साउंड आउटपुट मिलता है। वहीं, बाकी मॉडल्स में 50W साउंट आउटपुट मौजूद है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Blockbuster TV Fest Sale: 40,000 से कम में मिल रहे 65 इंच स्क्रीन वाले Smart TVs, खरीदने के लिए मची लूट

Kodak Matrix series Price in India

कीमत की बात करें, तो टीवी के 43 इंच मॉडल को 18,799 रुपये में पेश किय गया है। वहीं, 50 इंच मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। 55 इंच मॉडल की कीमत 27,649 रुपये है। 65 इंच मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है। इन टीवी की सेल Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days के दौरान शुरू होगी। news और पढें: Kodak MotionX QLED टीवी 75 इंच तक के स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च, कीमत 31999 रुपये से शरू

Kodak Matrix series Specifications

-43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज news और पढें: Best 55 inch Smart TV Under 30000: घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला मजा, सस्ते खरीदें 55 इंच टीवी

-AiPQ चिप

-2GB RAM व 16GB स्टोरेज

-65 इंच मॉडल में 60W साउंड आउटपुट

-बाकी मॉडल्स में 50W साउंड

Kodak Matrix सीरीज के फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मिलता है। ये 4K (3840 x 2160 पिक्सल) रेजलूशन के साथ आते हैं। साथ ही डिस्प्ले में आपको 550 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। ये टीवी AiPQ चिप से लैस है। कंपनी ने इनमें 2GB RAM व 16GB स्टोरेज मिलती है।

कंपनी ने 65 इंच मॉडल में 60W साउंड आउटपुट मिलता है। वहीं, बाकी मॉडल्स में 50W साउंड मिलता है। इसके साथ कंपनी ने Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, DTS TruSurround सपोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई, HDMI, 2× USB, Optical आउटपुट, क्रोमकास्ट आदि का सपोर्ट मौजूद है। इन टीवी को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं। टीवी रिमोट में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट व OTT शॉर्टकट की मिलती है।