
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 18, 2025, 05:13 PM (IST)
JioTele OS भारत में आज मंगलवार को लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट टीवी ओएस यूजर्स को Artificial Intelligence (AI) से लैस कॉन्टेंट रिकमंडेशन ऑफर करेगा। इसके अलावा, इस ओएस में टीवी चैनल्स के साथ-साथ OTT ऐप्स का सपोर्ट भी मौजूद होगा, जो कि रिजनल से लेकर ग्लोबल तक के कॉन्टेंट प्रोवाइड करेगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
कंपनी ने आज मंगलवार को JioTele OS को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस ओएस को खासतौर पर इस तरह से डिजाइन किया गया है, जो कि टीवी चैनल्स के साथ-साथ OTT ऐप्स का सपोर्ट प्रोवाइड करेगा। इसमें क्लाउड-बेस्ट गेम्स को भी सपोर्ट मिलेगा। इन सभी फीचर्स को आप एक सिंगल रिमोट के जरिए एक्सेस कर सकेंगे। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
इसके अलावा, जैसे कि हमने बताया जियोटेली ओएस में AI से लैस कॉन्टेंट रिकमंडेशन भी मिलेगा। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि ये सभी कॉन्टेंट रिकमंडेशन आपकी वॉच हिस्ट्री पर बेस्ड होंगे या फिर इसमें कंपनी ट्रेंडिंग टीवी शो व मूवीज को एड करेगी।
इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह यूजर्स को स्मार्ट टीवी पर “Lag-free 4K performance” एक्सेस प्रोवाइड करेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह आपके स्मार्ट टीवी के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन पर भी निर्भर करेगा। साथ ही इसमें स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स भी मिलते रहेंगे। इसमें सिक्योरिटी पैच अपडेट भी शामिल होंगे, जो कि आपके एक्सपीरियंस को अप-टू-डेट रखेंगे। मार्केट में आ चुका नया जियोओएस Google को कड़ी टक्कर देने वाला है।
JioTele OS के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी को आप 21 फरवरी से खरीद सकेंगे। इसमें ग्राहकों को BPL, JVC, Kodak और Thompson ब्रांड्स के मॉडल्स खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।