JioStar वेबसाइट हुई लॉन्च, पैक की कीमत 15 रुपये से शुरू, Netflix-Prime Video की बढ़ी टेंशन

JioStar की धमाकेदार एंट्री हो गई है। इस प्लेटफॉर्म की शुरुआती कीमत मात्र 15 रुपये है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 17, 2024, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reliance Jio और Walt Disney के Disney Star का मर्जर हो चुका है। इसी मर्जर के साथ ओटीटी सेक्टर के 2 दिग्गज प्लेटफॉर्म मिलकर एक हो गए हैं, जिसमें Jio Cinema और Jio Hotstar शामिल हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म ने मिलकर एक नए एंटरटेनमेंट वेचर की शुरूआत की है, जिसका नाम है ‘JioStar’। JioStar वेबसाइट लाइव हो गई है। इस प्लेटफॉर्म पर आप जियो और डिजनी दोनों के कॉन्टेंट को एक्सेस कर सकेंगे। नई वेबसाइट लॉन्च के साथ कंपनी ने कुछ एंटरटेनमेंट पैक्स भी रिलीज किए हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio यूजर्स की मौज कराएंगे ये रिचार्ज प्लान, 500 से कम में हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

JioStar वेबसाइट लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपनी साइट पर कुछ Entertainment पैक की जानकारी रिलीज कर दी है। कंपनी ने फिलहाल 2 तरह के पैक रिलीज किए हैं, जिसमें SD (Standard Definition) व HD (High Definition) शामिल हैं। इन प्लान्स की कीमत 15 रुपये से शुरू होती है। SD में आपको हिंदी, मराठी, बंगाली, तेलुगू जैसी भाषाओं में कॉन्टेंट स्ट्रीम करने की सुविधा देगा। वहीं, HD में हिंदी, मराठी व Kids पैक मौजूद है। news और पढें: Jio यूजर्स की मौज, सस्ते में रोज मिलेगा 1.5GB डेटा

Hindi पैक

Star Value Pack Hindi की कीमत 59 रुपये प्रति महीना है, जिसमें आपको 16 चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। इनमें स्टार चैनल्स आदि शामिल है। HD पैक की कीमत 88 रुपये प्रति महीना है।

इसमें एक Star Premium Pack Hindi भी मौजूद है, जिसकी कीमत 105 रुपये प्रति महीना है, जिसमें आपको 23 चैनल्स का एक्सेस दिया जाएगा। HD पैक की कीमत 125 रुपये प्रति महीना है।

Marathi पैक

Star Value Pack Marathi की कीमत 67 रुपये प्रति महीना है। इसमें 18 चैनल्स का एक्सेस शामिल है।

वहीं, Star Premium Pack Marathi की कीमत 110 रुपये प्रति महीना है, जिसमें आपको 25 चैनल्स का एक्सेस मिलेगा।

Malayalam पैक

Star Value Pack Malayalam की कीमत 57 रुपये प्रति महीना है। इसमें 10 चैनल्स का एक्सेस शामिल है।

वहीं, Star Premium Pack Malayalam की कीमत 105 रुपये प्रति महीना है, जिसमें आपको 15 चैनल्स का एक्सेस मिलेगा।

Tamil पैक

Star Value Pack Tamil की कीमत 45 रुपये प्रति महीना है। इसमें 10 चैनल्स का एक्सेस शामिल है।

वहीं, Star Premium Pack Malayalam की कीमत 105 रुपये प्रति महीना है, जिसमें आपको 16 चैनल्स का एक्सेस मिलेगा।

Telugu पैक

Star Value Pack Telugu की कीमत 59 रुपये प्रति महीना है। इसमें 11 चैनल्स का एक्सेस शामिल है।

वहीं, Star Premium Pack Malayalam की कीमत 105 रुपये प्रति महीना है, जिसमें आपको 17 चैनल्स का एक्सेस मिलेगा।

Kannada पैक

Star Value Pack Kannada की कीमत 45 रुपये प्रति महीना है। इसमें 9 चैनल्स का एक्सेस शामिल है।

वहीं, Star Premium Pack Malayalam की कीमत 105 रुपये प्रति महीना है, जिसमें आपको 15 चैनल्स का एक्सेस मिलेगा।

Bengali पैक

Star Value Pack Bengali की कीमत 65 रुपये प्रति महीना है। इसमें 17 चैनल्स का एक्सेस शामिल है।

वहीं, Star Premium Pack Malayalam की कीमत 110 रुपये प्रति महीना है, जिसमें आपको 22 चैनल्स का एक्सेस मिलेगा।

Odia पैक

Star Value Pack Odia की कीमत 65 रुपये प्रति महीना है। इसमें 17 चैनल्स का एक्सेस शामिल है।

वहीं, Star Premium Pack Malayalam की कीमत 110 रुपये प्रति महीना है, जिसमें आपको 24 चैनल्स का एक्सेस मिलेगा।

Kids पैक

Disney Kids Pack की कीमत 15 रुपये प्रति महीना है। इसमें 3 चैनल्स का एक्सेस शामिल है।

वहीं, Disney Hungama Kids Pack की कीमत भी 15 रुपये प्रति महीना है, जिसमें आपको 4 चैनल्स का एक्सेस मिलेगा।