comscore

सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा JioHotstar Premium सब्सक्रिप्शन! X पोस्ट वायरल, ऐसे चेक करें डील

JioHotstar Premium subscription at Rs 1: X यूजर्स स्क्रीनशॉट्स शेयर करके खास ऑफर की जानकारी दे रहे हैं, जिसमें जियो हॉटस्टार प्रीमियम सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Nov 03, 2025, 09:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

JioHotstar Premium Subscription at Rs 1: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से कुछ स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहे हैं। इन स्क्रीनशॉट के जरिए कई लोग दावा कर रहे हैं कि उन्हें JioHotstar Premium सब्सक्रिप्शन सिर्फ 1 रुपये में प्राप्त हुआ है। इन स्क्रीनशॉट्स को देख बाकी यूजर्स के मन में भी इस ऑफर को पाने की उत्सुकता जाग गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर को लेकर न Jio और न ही Hotstar ने अभी तक किसी प्रकार का आधिकारिक ऐलान किया है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio vs Airtel: डेली 3GB डेटा वाले बेस्ट प्लान्स, कौन-सी कंपनी लाती है सबसे सस्ता प्लान? जानें यहां

JioHotstar Premium Subscription at Rs 1

जैसे कि हमने बताया X प्लेटफॉर्म पर पिछले कई दिनों से कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जा रहे हैं। इन स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है कि यूजर्स को Jio Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सिर्फ 1 रुपये में प्राप्त हुआ है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यह ऑफर 3 महीने के सब्सक्रिप्शन और 1 साल तक के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध है। news और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 35,100 रुपए वाला Google AI Pro प्लान मिलेगा बिल्कुल फ्री, पूरे 18 महीनों तक


हालांकि, आपको 1 रुपये का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 30 दिनों के लिए ही प्राप्त होगा। 30 दिन बाद आप यदि 3 महीने वाला ऑफर ले रहे हैं, तो आप 3 महीने वाले सब्सक्रिप्शन पैक की कीमत देनी होगी, जो कि 499 रुपये है। वहीं, यदि आप 1 साल वाले ऑफर को लेते हैं, तो आपको 30 दिन बाद 1499 रुपये का भुगतान करना होगा।

माना जा रहा है कि यह कंपनी का एक लिमिटेड-टाइम ऑफर है, जिसे अभी कुछ ही यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है।

आपको यह ऑफर मिलेगा या नहीं ऐसे करे चेक

1. सबसे पहले फोन में Jio Hotstar ऐप डाउनलोड करें।

2. अब ऐप ओपन करें।

3. यहां आपको My Space पर जाना होगा।

4. सब्सक्राइब करने के लिए उपलब्ध प्लान्स देखें।

5. यहां अगर आपको ऑफर मिला होगा, तो प्लान की कीमत के साथ 1 रुपये वाला ऑफर देखने को मिलेगा।