17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio True 5G: गया, मथुरा, जालंधर समेत इन 34 शहरों में शुरू हुई जियो की 5जी सर्विस

Reliance Jio ने देश के 34 नए शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च की है। जियो देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है, जिसने देश के 200 से ज्यादा शहरों में 5G सेवा शुरू की है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 31, 2023, 05:38 PM IST

Reliance-jIo

Story Highlights

  • जियो ने देश के 34 नए शहरों में 5G सेवा शुरू की है।
  • रिलायंस जियो अब तक देश के 225 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर चुकी है।
  • इस साल के अंत तक जियो देश के सभी शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करने वाला है।

Jio ने आज देश के 13 राज्यों के 34 शहरों में True 5G सर्विस शुरू की है। 6 अक्टूबर से लेकर अब तक देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने 225 शहरों में अपनी SA (स्टैंड अलोन) 5G सेवा शुरू कर दी है। कंपनी ने उत्तर भारत के मथुरा, जालंधर से लेकर पूर्व में गया, तेजपुर समेत दक्षिण भारत के महबूब नगर, कांचीपुरम समेत 34 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है। जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त रिचार्ज के अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा।

Reliance Jio के अलावा Airtel की 5G सर्विस भी देश के 30 से ज्यादा शहरों में शुरू हो गई है। पिछले साल जुलाई में हुए 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में जियो और एयरटेल के साथ-साथ वोडाफोन-आइडिया ने भी हिस्सा लिया था। साथ ही, अदाणी ग्रुप ने भी भारत में 5G सेवा शुरू करने के लिए 5G स्पेक्ट्रम खरीदा था। हालांकि, अदाणी ग्रुप ने कमर्शियल यूज के लिए 5G स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अगले साल 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है।

इन शहरों में शुरू हुई 5G सर्विस

Jio ने अपनी True 5G सर्विस को आंध्र प्रदेश के अनंतपुरामू, भीमावरम, चिराला, गुंतकल, नंदयाल और तेनाली, असम के डिब्रूगढ़ टाउन और जोरहाट, बिहार के गया, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और धमित्री, हरियाणा के थनेसर (कुरुक्षेत्र) और यमुनानगर, कर्नाटक के चित्रदुर्ग, महाराष्ट्र के जलगांव और लातूर, ओड़िसा के बलंगिर और नालको, पंजाब के जालंधर और फगवारा, राजस्थान के अजमेर, तामिलनाडु के कुड्डालोर, डिंडिगुल, कांचीपुरम, नागरक्वाइल, तंझावोर और तिरुवन्नामलई, तेलंगाना के अदिलाबाद, महबूबनगर और रामागुंदम के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मथुरा में लॉन्च किया है।

इन 34 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करने के साथ ही रिलायंस जियो देश की पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है, जिसने इतने कम समय में 200 से ज्यादा शहरों में 5G सेवा शुरू की है। जियो ने अब तक देश के 17 से ज्यादा राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में अपनी हाई स्पीड 5G सर्विस लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि वो 2023 के अंत तक देश के सभी छोटे-बड़े शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करेगी।

TRENDING NOW

Jio का प्रतिद्वंदी ऑपरेटर Airtel भी अपनी 5G सर्विस को देश के कई शहरों में लॉन्च कर रहा है। एयरटेल अगले साल मार्च तक देश के सभी जिला मुख्यालय में 5G सर्विस लॉन्च करेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language