
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 29, 2025, 06:01 PM (IST)
Jio-PC
Reliance Jio ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए Jio-PC नाम का एक नया सिस्टम शुरू किया है। इसकी मदद से आप अपने घर के टीवी को कुछ ही मिनटों में एक पावरफुल कंप्यूटर में बदल सकते हैं। इसके लिए महंगा लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदने की जरूरत नहीं है। बस Jio का यह नया सिस्टम और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। खास बात यह है कि इस सुविधा के लिए महंगे लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास JioFiber या Jio AirFiber का कनेक्शन है, तो बस ₹599 मंथली प्लान लेकर आप यह सर्विस शुरू कर सकते हैं। नए यूजर्स को इस सुविधा का पहला महीना बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
Jio-PC एक ऐसा कंप्यूटर है जो बिना हार्ड डिस्क और बिना भारी मशीन के चलता है। इसमें सारा काम जैसे फाइल सेव करना, ऐप चलाना या फास्ट प्रोसेसिंग सब कुछ इंटरनेट के जरिए होता है। यानि आपका कंप्यूटर क्लाउड (Internet Server) पर होता है और आप उसे अपने टीवी या स्क्रीन से चलाते हैं। आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने के लिए क्या चाहिए?
बस इसे टीवी में प्लग इन कीजिए, Sign-Up कीजिए और कंप्यूटर शुरू हो जाएगा। यह भारत का पहला ऐसा सिस्टम है जिसमें आप जितना इस्तेमाल करेंगे, उतना ही पैसा देंगे। यानि कोई फिक्स खर्च नहीं “जितना यूज, उतना पेमेंट”।
Forget repairs. Forget maintenance. Forget the old way.#JioPC delivers a complete computing experience without hardware and maintenance.
JioPC – The next gen AI-ready computer. @MohanSawhneyhttps://t.co/IW2Mmk5Lmp#Jio #AI #Computer pic.twitter.com/TUggGc3r6E
— Reliance Jio (@reliancejio) July 24, 2025
इस मंथली प्लान में यूजर को सिर्फ कंप्यूटिंग सुविधा ही नहीं, बल्कि कई खास फायदे भी मिलेंगे। Jio-PC में आपको AI टूल्स, कई काम के ऐप्स और 512GB तक का क्लाउड स्टोरेज बिल्कुल फ्री में मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसकी स्पीड और पावर इतनी अच्छी है कि आप इससे सिर्फ ऑफिस का काम या पढ़ाई ही नहीं, बल्कि गेम खेलना, ग्राफिक डिजाइन बनाना जैसे भारी काम भी आसानी से कर सकते हैं। बाजार में इसी पावर वाला कंप्यूटर ₹50,000 से ₹60,000 तक आता है, लेकिन Jio ₹599 मंथली खर्च में ही यह सुविधा दे रहा है।
Introducing JioPC – The next gen AI-ready computer. #JioPC turns your TV into a computer that is:
* Always Advanced
* Forever Secure
* Requires no repairs or maintenanceAll you need: Jio Set Top Box, keyboard & mouse.
Know more: https://t.co/odaCLsk4D9#JioHomeJioMore pic.twitter.com/6U1HTDEfni
— Reliance Jio (@reliancejio) July 11, 2025
अगर आप नया कंप्यूटर लेने का सोच रहे हैं, तो जरा रुक जाइए। अब Jio-PC की मदद से आप हजारों-लाखों रुपये बचा सकते हैं। इसमें न तो बार-बार ठीक कराने का खर्च है, न ही कोई हार्डवेयर बदलवाने की परेशानी और न ही सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की झंझट। यह खासतौर पर छात्रों, वर्क फ्रॉम होम यूजर्स और छोटे व्यवसायों के लिए एक बड़ी राहत है। Jio का यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है, जो आम आदमी को टेक्नोलॉजी से जोड़ने में मदद करेगा।