comscore

Google Gemini 3 हुआ फ्री, Jio यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, ऐसे करें क्लेम

Jio अपने यूजर्स को 18 महीने के लिए Google का सबसे एडवांस्ड AI—Gemini 3 बिलकुल फ्री दे रहा है, यह ऑफर इतना बड़ा क्यों है, किसे मिलेगा और इसे कैसे क्लेम किया जाएगा? आइए जानते हैं... Jio अपने यूजर्स को 18 महीने के लिए Google का सबसे एडवांस्ड AI—Gemini 3 बिलकुल फ्री दे रहा है, यह ऑफर इतना बड़ा क्यों है, किसे मिलेगा और इसे कैसे क्लेम किया जाएगा? आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 19, 2025, 03:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपना अब तक का सबसे एडवांस्ड AI मॉडल Gemini 3 लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल पिछले सभी वर्जन से ज्यादा स्मार्ट, तेज और बेहतर मल्टीमॉडल क्षमताओं के साथ आता है। यह टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज, वीडियो और कोड को भी ज्यादा गहराई से समझ सकता है। दुनिया भर में यह मॉडल Google की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के जरिए उपलब्ध होगा, लेकिन भारत में Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा और चौंकाने वाला ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि उसका अपग्रेडेड Jio Gemini Pro Plan, जिसकी कीमत ₹35,100 है, अब चुनिंदा 5G यूजर्स को पूरे 18 महीने तक बिलकुल मुफ्त दिया जाएगा। यानी बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए Jio ग्राहक Google के सबसे ताकतवर AI मॉडल का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Jio 18 महीने का फ्री Gemini 3 ऑफर क्यों दे रहा है?

Jio का कहना है कि यह ऑफर 19 नवंबर 2025 से एक्टिवेट किया जा सकेगा। ऑफर सभी उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा जो Jio Unlimited 5G प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं। यानी अगर आपके पास Jio का कोई अनलिमिटेड 5G पैक है, तो आप इस मुफ्त Gemini 3 सब्सक्रिप्शन के eligible होंगे। लॉन्च के बाद से ही टेक कम्युनिटी इस ऑफर की खूब चर्चा कर रही है क्योंकि पहली बार किसी भी देश में किसी टेलीकॉम कंपनी ने Google के टॉप AI मॉडल का इतने लंबे समय के लिए मुफ्त एक्सेस दिया है। इससे करोड़ों भारतीय यूजर्स को प्रीमियम AI फीचर्स को अपग्रेड किए बिना इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

Jio यूजर्स फ्री Gemini 3 ऑफर कैसे क्लेम कर सकते हैं?

Jio यूजर इस ऑफर को बहुत आसानी से अपने फोन से ही एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें MyJio App खोलना होगा और होम स्क्रीन पर दिखाई देने वाले ‘Early Access’ बैनर पर टैप करना होगा। इसके बाद ‘Claim Now’ पर क्लिक करने पर एक नया ब्राउजर पेज खुलेगा जिसमें प्लान के सभी डिटेल्स दिखाई देंगे। नीचे स्क्रॉल करके ‘Agree’ पर टैप करते ही यह प्लान एक्टिवेट हो जाएगा। इसके कुछ मिनट बाद यूजर Gemini ऐप खोलकर चेक कर सकेंगे कि उनका Gemini Pro Plan एक्टिव हुआ है या नहीं। यह पूरा प्रोसेस बिना किसी KYC या अतिरिक्त स्टेप के पूरा हो जाता है, जिससे यह ऑफर सभी प्रकार के यूजर्स के लिए बेहद सुविधाजनक बन जाता है।

फ्री Jio Gemini Pro Plan में आखिर क्या-क्या मिलेगा?

फ्री में मिलने वाला यह Jio Gemini Pro Plan कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें यूजर्स को Gemini 3.0 Pro मॉडल मिलेगा, जो अब तक का Google का सबसे सक्षम भाषा मॉडल है। इसके साथ ही इसमें अपग्रेडेड Gemini Live, बेहतर Search AI Mode, Google का नया डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म Antigravity और Google Photos में Gemini 3 आधारित नए AI फीचर्स भी शामिल होंगे। इसके अलावा यूजर्स को Google DeepMind के नए रिसर्च प्रोग्राम SIMA 2 का एक्सेस भी मिलेगा। Google का दावा है कि Gemini 3 जटिल सवालों को पहले से ज्यादा सूझ-बूझ और समझदारी के साथ प्रोसेस करता है। कुल मिलाकर Jio के इस ऑफर से करोड़ों भारतीयों को प्रीमियम AI टेक्नोलॉजी मुफ्त में अनुभव करने का मौका मिलेगा, जो भारत के डिजिटल भविष्य के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।