comscore

CES 2026: JBL ने लॉन्च किए Sense Pro और Sense Lite Earphones, जानें कीमत और फीचर्स

CES 2026 में JBL ने नए Open-Ear ईयरफोन Sense Pro और Sense Lite लॉन्च किए हैं। ये ईयरफोन ऐसे यूजर्स के लिए हैं जो म्यूजिक सुनते हुए भी आसपास की आवाजें सुनना चाहते हैं। आरामदायक डिजाइन, दमदार बैटरी और साफ कॉल क्वालिटी इनकी खास पहचान है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 06, 2026, 05:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CES 2026 में JBL ने अपने नए Open-Ear True Wireless Earphones JBL Sense Pro और JBL Sense Lite को पेश किया है। ये दोनों ईयरफोन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो म्यूजिक सुनते हुए भी अपने आसपास की आवाजें सुनना चाहते हैं। इनमें Air-Conduction टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कान पूरी तरह बंद नहीं होते। कंपनी का कहना है कि ये ईयरफोन लंबा समय पहनने में आरामदायक हैं और कॉल क्वालिटी पर खास फोकस करते हैं। दोनों मॉडल IP54 रेटिंग के साथ आते हैं यानी हल्की धूल और पानी से सुरक्षित रहेंगे। साथ ही इनमें टच कंट्रोल, JBL Headphones App और Google Fast Pair का सपोर्ट भी मिलता है।

कितनी होगी कीमत?

कीमत और उपलब्धता की बात करें तो JBL Sense Pro की कीमत $199.95 (करीब 18,000 रुपये) और JBL Sense Lite की कीमत $149.95 (करीब 13,500 रुपये) रखी गई है। दोनों ईयरफोन मार्च 2026 से JBL की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कलर ऑप्शन में Sense Pro को ब्लैक और ग्रे कलर में पेश किया जाएगा, जबकि Sense Lite ब्लैक, व्हाइट और पर्पल कलर में आएगा। JBL ने इन ईयरफोन को खासतौर पर डेली यूज, ऑफिस कॉल्स, वर्कआउट और आउटडोर एक्टिविटीज को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।

प्रीमियम फीचर्स और दमदार बैटरी

JBL Sense Pro को प्रीमियम मॉडल के तौर पर पेश किया गया है। इसमें बड़े 16.2mm एयर-कंडक्शन ड्राइवर, Hi-Res Audio Wireless, Spatial Sound और Personi-Fi 3.0 साउंड पर्सनलाइजेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। कॉल के लिए इसमें चार माइक्रोफोन, JBL Voice Pickup Sensor और AI-Based एल्गोरिद्म दिया गया है, जिससे आवाज साफ रहती है। यह ईयरफोन Bluetooth 6.0 पर काम करता है और इसमें एडजस्टेबल ईयर-हुक डिजाइन दिया गया है। बैटरी लाइफ की बात करें तो Sense Pro कुल 38 घंटे तक चल सकता है, जिसमें ईयरबड्स 8 घंटे और चार्जिंग केस 30 घंटे का बैकअप देता है। खास बात यह है कि इसका केस वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

इसमें क्या खास खूबियां दी गई हैं?

वहीं JBL Sense Lite हल्का और सिंपल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसमें 18 x 11mm ओपन-ईयर ड्राइवर, चार माइक्रोफोन और Voice Aware फीचर मिलता है, जिससे यूजर अपनी आवाज को बेहतर तरीके से सुन सकता है। यह मॉडल Bluetooth 5.4 सपोर्ट करता है और कुल 32 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग में करीब 3 घंटे का प्लेबैक मिलने का दावा किया गया है।