comscore

itel Rhythm Echo बड्स 10mm डायनमिक ड्राइवर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Itel Rhythm Echo earbuds भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन बड्स में आपको 10mm डायनमिक ड्राइवर्स मिलेंगे। यहां जानें कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 17, 2025, 07:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel Rhythm Echo ईयरबड्स भारत में लॉन्च हो गया है। यह बड्स कई शानदार फीचर्स से लैस है। फीचर्स की बात करें, तो इस बड्स में 10mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें क्लियर कॉलिंग के लिए इसमें Quad Mic ENC दिया गया है। साथ ही यह गेमिंग व स्ट्रीमिंग के लिए इसमें 45ms low latency दी गई है। सिंगल चार्ज पर यह बड्स 50 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं। वहीं, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह बड्स 10 मिनट की चार्जिंग पर 120 मिनट तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं। आइए जानते हैं इन बड्स की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

itel Rhythm Echo earbuds Pricing and Availability

कंपनी ने itel Rhythm Echo earbuds को 1,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इन बड्स में Lurex Black और Midnight Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं।

itel Rhythm Echo earbuds Specs

फीचर्स की बात करें, तो itel Rhythm Echo earbuds में 10mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इनमें क्वाड माइक ENC (Environmental Noise Cancellation) टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मौजूद है, जो कि कॉलिंग के दौरान बाहरी शोर को खत्म कम करके शानदार कॉलिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। डिजाइन की बात करें, तो इन बड्स में कॉम्पैक्ट केस मिलता है, जो कि काफी लाइटवेट है।

सिंगल चार्ज पर यह फोन 50 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करता है। वहीं, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि फोन 10 मिनट की चार्जिंग पर 120 मिनट तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करेंगे। गेमर्स के लिए बड्स में 45ms तक low latency मिलती है।

कनेक्टिविटी के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए बड्स में IPX4 रेटिंग मिलती है। साथ ही बड्स में AI voice असिस्टेंट की सुविधा भी मिलती है।