
IRCTC यात्रियों की ट्रेन यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए कई सुविधाएं देता है। ऑनलाइन टिकट बुक करने से लेकर खाना बुक करने तक, IRCTC के जरिए लोग काफी कुछ कर सकते हैं। अब IRCTC लोगों को उनके पालतू जानवर कुत्ते और बिल्ली की ऑनलाइन टिकट भी बुक सुविधा भी देने वाला है। अभी तक ट्रेन यात्रा में अपने पेट को साथ ले जाने में लोगों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। हालांकि, जल्द ही उनकी यह दिक्कत दूर होने वाली है।
रेल मंत्रालय ने हाल ही में पालतू कुत्तों और बिल्लियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसका मतलब है कि अब लोगों को अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों की टिकट बुक कराने के लिए पार्सल बुकिंग काउंटरों पर लंबी लाइन में नहीं जाना होगा। अपने साथ-साथ अब आप अपने पालतू जानवरों के लिए भी घर से टिकट बुक कर सकते हैं।
रेल मंत्रालय ने AC-1 कैटेगरी की ट्रेनों में पालतू जानवरों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का प्रस्ताव दिया है। प्रपोजल में TTEs को भी बोर्ड पर पालतू जानवरों की टिकट बुक करने की पावर देना शामिल है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि जानवरों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू होने के बाद TTE भी कुत्ते-बिल्ली का टिकट भी बुक कर पाएंगे।
जानवरों को SLR कोच में रखा जाएगा, जो गार्ड के लिए आरक्षित होता है। पेट का मालिक ट्रेन के स्टॉपेज पर अपने पालतू जानवरों को पानी, खाना आदि चीजें दे सकता है।मंत्रालय को उम्मीद है कि इससे यात्रियों के लिए पालतू जानवरों के साथ यात्रा करना अधिक सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा।
द स्टेट्समैन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे बोर्ड ने CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स) से सॉफ्टवेयर में बदलाव करने को कहा है ताकि IRCTC की वेबसाइट पर जानवरों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की जा सके।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑनलाइन सर्विस के साथ-साथ रेल यात्री ट्रेन का पहला चार्ट तैयार होने के बाद अपने मोबाइल या कंप्यूटर से IRCTC की वेबसाइट पर अपने पेट का ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा तब ही मिलेगी, जब यात्री का टिकट कंफर्म हो।
जानवरों के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कुछ शर्तें हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language