comscore

IRCTC हुआ डाउन, यूजर्स को टिकट बुक करने में आई दिक्कत

IRCTC यूजर्स के लिए बुरी खबर है। यह सर्विस डाउन हो गई है। यूजर्स को टिकट बुक करने पर Error मैसेज मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Dec 23, 2025, 11:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: क्या IRCTC App से गायब हुआ ‘No Food’ ऑप्शन और अब राजधनी, शताब्दी और वंदे भारत में खाना लेना होगा जरूरी?

IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) एक बार फिर डाउन हो गई है। इस सेवा के बाधित होने से लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही है। साथ ही, टिकट बुक करने पर Error का मैसेज मिल रहा है। इसकी जानकारी आउटेज डिटेक्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) से मिली है। इससे पहले अक्टूबर में दिवाली के दौरान सेवा ठप हुई थी। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, IRCTC आज यानी मंगलवार को सुबह 9 बजे के आसपास डाउन हुआ था। इस दौरान लोगों को लॉग-इन करने में दिक्कत आई, तो कईओं को टिकट बुक करने पर Error दिखाई दिया। इस आउटेज की शिकायत सोशल मीडिया पर की गई। साथ ही, इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की। वहीं, आईआरसीटी ने अभी तक इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। news और पढें: Google Maps की छुट्टी करेगाा Mappls भारत का अपना स्वदेशी ऐप, कठिन चौराहों का मिलेगा 3D जंक्शन व्यू

एक यूजर ने X पर लिखा कि IRCTC को बंद कर देना चाहिए। यह अक्सर ठप पड़ जाती है। झूठे वादे नहीं करने चाहिए। जब भी टिकट बुक करने जाओ, तो यह बंद हो जाता है।

IRCTC हाल ही में किया सर्विस को लेकर दावा

हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव IRCTC को लेकर दावा किया कि अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक वेबसाइट 99 प्रतिशत एक्टिव रही। इस बीच यूजर्स को बिना किसी परेशानी के टिकट बुक की हैं।

IRCTC ने उस वक्त आउटेज की पुष्टि की। बताया कि यह आउटेज तकनीकी दिक्कत की वजह से आई, जिसे कुछ समय बाद ठीक कर दिया गया। अक्टूबर से पहले जुलाई में सेवा बाधित हुई। उस आउटेज के वक्त टिकट बुकिंग को लेकर शिकायत की गई।