Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Dec 23, 2025, 11:52 AM (IST)
IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) एक बार फिर डाउन हो गई है। इस सेवा के बाधित होने से लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही है। साथ ही, टिकट बुक करने पर Error का मैसेज मिल रहा है। इसकी जानकारी आउटेज डिटेक्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) से मिली है। इससे पहले अक्टूबर में दिवाली के दौरान सेवा ठप हुई थी। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, IRCTC आज यानी मंगलवार को सुबह 9 बजे के आसपास डाउन हुआ था। इस दौरान लोगों को लॉग-इन करने में दिक्कत आई, तो कईओं को टिकट बुक करने पर Error दिखाई दिया। इस आउटेज की शिकायत सोशल मीडिया पर की गई। साथ ही, इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की। वहीं, आईआरसीटी ने अभी तक इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। और पढें: Google Maps की छुट्टी करेगाा Mappls भारत का अपना स्वदेशी ऐप, कठिन चौराहों का मिलेगा 3D जंक्शन व्यू
If IRCTC Tatkal booking is made for brokers then this service should be stopped,False promises should not be shown.Whenever we book tatkal tickets , this drama happens.(1/2) @IRCTCofficial @RailMinIndia @RailwaySeva @EasternRailway @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/leWSECCP6t
— kanhaiya Tiwary (@Kanhaji007) December 23, 2025
Today’s scenario
Connection issue from start
Not even able to see ticket
Thank u @IRCTCofficial @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @RailwaySeva @cpgrams @PMOIndia #irctc#tatkal#scam#ticket pic.twitter.com/Rdar4RZc9A
— Shaad (@mumbai_78) December 23, 2025
एक यूजर ने X पर लिखा कि IRCTC को बंद कर देना चाहिए। यह अक्सर ठप पड़ जाती है। झूठे वादे नहीं करने चाहिए। जब भी टिकट बुक करने जाओ, तो यह बंद हो जाता है।
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव IRCTC को लेकर दावा किया कि अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक वेबसाइट 99 प्रतिशत एक्टिव रही। इस बीच यूजर्स को बिना किसी परेशानी के टिकट बुक की हैं।
IRCTC ने उस वक्त आउटेज की पुष्टि की। बताया कि यह आउटेज तकनीकी दिक्कत की वजह से आई, जिसे कुछ समय बाद ठीक कर दिया गया। अक्टूबर से पहले जुलाई में सेवा बाधित हुई। उस आउटेज के वक्त टिकट बुकिंग को लेकर शिकायत की गई।