Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 08, 2024, 11:08 AM (IST)
iQOO Z9 5G भारत में 12 मार्च 2024 को लॉन्च होने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू ने इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन रिवील करने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में अपकमिंग फोन की कैमरा डिटेल साझा की गई थी। अब हैंडसेट की कीमत, डिस्प्ले और बैटरी के बारे में बताया गया है। आइए नीचे जानते हैं विस्तार से… और पढें: 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO Z9 5G पर 3000 रुपये का Discount, यहां मिलेगा ऑफर
शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर एक्टिव माइक्रोसाइट के अनुसार, iQOO Z9 5G 20 हजार से कम में आने वाला ब्राइटेस्ट AMOLED डिस्प्ले वाला फोन होगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स, रिफ्रेश रेट 120Hz और 1200Hz टच सैम्पलिंग रेट है। इसको मोशन कंट्रोल का भी सपोर्ट दिया जाएगा, जिससे बेहतर गेमिंग का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, स्मूथ फंक्शनिंग के लिए आइक्यू के नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर भी मिलेगा। और पढें: 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO Z9 5G पर 3000 रुपये का Discount, यहां मिलेगा ऑफर
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी से लैस होगा, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही, फोन में परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक अन्य कैमरा लेंस की जानकारी नहीं मिली है।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह स्मार्टफोन Android 14 पर काम करेगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।
दिसंबर 2023 में लॉन्च हुए आइक्यू 12 (iQOO 12) की बात करें, तो यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है। इस स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग और सीमलैस वर्किंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, Adreno 750 GPU और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1260 x 2800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसे 120W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और दो सिम स्लॉट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की कीमत 52,999 रुपये से शुरू होती है।