comscore

8000mAh जंबो बैटरी और 90W की सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द लॉन्च होगा iQOO Z10 Turbo+, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

IQOO Z10 Turbo+ बहुत जल्द मार्केट में आएगा। इस फोन में बहुत बड़ी 8000mAh की बैटरी है, जो कई घंटे तक चलेगी। इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें 90W की फास्ट चार्जिंग है, जिससे फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा। आइए जानते हैं इसके प्रोसेसर और फीचर्स के बारे में।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 25, 2025, 07:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: iQOO Z10 Turbo+ 5G फोन 8000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, पावरबैंक का करेगा काम-तमाम

iQOO कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z10 Turbo+ को लेकर आधिकारिक तौर पर टीजर जारी कर दिया है। यह फोन जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन की कुछ जरूरी बातें बताई हैं, जैसे इसका प्रोसेसर और बैटरीiQOO Z10 Turbo+ में नया MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर लगाया गया है, जो बहुत तेज और ताकतवर प्रोसेसर माना जा रहा है। इससे पहले इसी सीरीज में iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro लॉन्च हो चुके हैं, जिनमें Dimensity 8400 और Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलता है। news और पढें: iQOO Z10 Turbo सीरीज दमदार फीचर्स से होगी लैस, इस हफ्ते उठेगा पर्दा

बैटरी और चार्जिंग की जानकारी

iQOO Z10 Turbo+ की सबसे बड़ी खासियत इसकी ताकतवर बैटरी है। कंपनी ने बताया है कि इसमें 8000mAh की बहुत बड़ी बैटरी मिलेगी, जो फोन को घंटों तक आराम से चलाएगी और बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही इस फोन में 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगी, जिससे बैटरी को बहुत तेजी से चार्ज किया जा सकेगा। यानी गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया यूज के दौरान यूजर्स को बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं होगी। news और पढें: iQOO Z10 Turbo Pro में मिलेगा Snapdragon 8s Gen 4, कंपनी ने किया कन्फर्म

डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन

लीक्स के अनुसार, iQOO Z10 Turbo+ में 6.78-इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसकी रेजोल्यूशन 1.5K होगी और रिफ्रेश रेट 144Hz तक मिलेगा। इससे यूजर्स को स्मूथ और शार्प व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा, खासकर गेमिंग और वीडियो देखने में। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की संभावना है।

एक्स्ट्रा फीचर्स

iQOO Z10 Turbo+ को Z10 Turbo सीरीज में जोड़ा जाएगा, जिसमें पहले से Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro मौजूद हैं। दोनों ही मॉडल्स में Q1 गेमिंग चिप और IP65 रेटिंग मिलती है, जो डस्ट और वाटर स्प्लैश से सुरक्षा देती है। iQOO Z10 Turbo+ भी इन खास फीचर्स को आगे बढ़ा सकता हैयह फोन हाल ही में Geekbench पर Vivo V2507A मॉडल नंबर के साथ देखा गया, जहां इसे 16GB RAM और Android 15 के साथ लिस्ट किया गया था। इसके सिंगल कोर स्कोर 2196 और मल्टी-कोर स्कोर 8907 बताए गए हैं, जो इसकी परफॉर्मेंस को साबित करते हैं। iQOO Z10 Turbo+ एक हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन के रूप में उभर रहा है, जो पावरफुल चिपसेट, बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले के साथ आएगा। गेमिंग और हैवी यूजर्स के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है। लॉन्च की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देगा।