comscore

iQOO Pad तगड़े प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, डिजाइन और कीमत भी हुई लीक

IQOO Pad के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। रेंडर्स के जरिए टैबलेट का डिजाइन पहली बार ऑनलाइन सामने आया है। इसके अलावा, टैब के कुछ फीचर्स और कीमत की जानकारी भी रिपोर्ट में दी गई है।

Published By: Manisha | Published: May 08, 2023, 12:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Pad देगा OnePlus Pad को टक्कर
  • Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा टैबलेट
  • टैब की कीमत भी हुई लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO जल्द ही मार्केट में अपना पहला एंड्रॉइड टैबलेट लेकर आने वाली है। हाल ही में iQOO Pad की लॉन्च डेट भी ऑनलाइन लीक हुई थी। वहीं, अब इस डिवाइस के रेंडर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो आइक पैड Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। टैब के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसके साथ LED फ्लैश मिलेगा। news और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!

टिप्सटर Abhishek Yadav ने ट्विटर पर चीनी टिप्सटर का हवाला देते हुए iQOO Pad के रेंडर्स शेयर किए गए हैं। रेंडर्स के जरिए टैबलेट का डिजाइन पहली बार ऑनलाइन सामने आया है। इसके अलावा, टैब के कुछ फीचर्स और कीमत की जानकारी भी रिपोर्ट में दी गई है। news और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक

  news और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक


टिप्सटर की मानें, तो आइकू के इस टैबलेट की कीमत CNY 2,000 to CNY 2,500 (लगभग 23,600 रुपये से 29,500 रुपये) के बीच होगी। यकिनन कंपनी इस टैब को भारतीय मार्केट में भी पेश करेगी। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत थोड़ी और ज्यादा हो सकती है।

टैबलेट के डिजाइन की बात करें, तो डिस्प्ले के किनारे पर मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं। फिलहाल डिस्प्ले के साइज की जानकारी साफ नहीं है। टैब में मैटल डिजाइन दिया जा सकता है। इसके बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें डुअल रियर कैमरा LED के साथ मौजूद होगा। टैब के बैक पैनल के बीचोबीच कंपनी का लोगो भी देखा जा सकता है।

iQOO Pad के लीक फीचर्स

लीक फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 12 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह टैब Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। भारतीय मार्केट में इस टैब की टक्कर OnePlus Pad से होगी, जिसे कंपनी ने MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। आइकू उससे कम कीमत में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस टैबलेट ला सकती है। फिलहाल, टैब से जुड़ी केवल इतनी ही जानकारी टिप्सटर ने लीक की है। इसके अलावा, रैम, स्टोरेज, बैटरी, चार्जिंग व कैमरा फीचर्स से जुड़ी जानकारी पर अब भी सस्पेंस बरकरार है।

iQOO Pad लॉन्च डेट

iQOO Neo 8 सीरीज और iQOO Pad की लॉन्च डेट हाल ही में ऑनलाइन लीक हुई है। लीक की मानें, तो यह डिवाइस 23 मई को चीन में लॉन्च होंगे। आइकू 8 सीरीज में दो स्मार्टफोन IQOO Neo 8 और IQOO Neo 8 Pro शामिल हो सकते हैं। इनके फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। हालांकि, जब डिवाइस की लॉन्च डेट लीक हुई थी, तब टैब के फीचर्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं थी।