comscore

Amazon पर लिस्ट हुई iQOO Neo 7 Pro, Motorola razr 40 और Realme Narzo 60 की कीमतें, जुलाई में है लॉन्चिंग

Amazon Prime Day Sale 2023 को डेडिकेटेड साइट पर कई नए अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कीमतें रिवील कर दी गई हैं। इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में वह सभी फोन शामिल है, जो कि जुलाई में दस्तक देने वाले हैं। इनमें iQOO Neo 7 Pro, Motorola razr 40 और Realme Narzo 60 सीरीज आदि शामिल हैं।

Published By: Manisha | Published: Jun 28, 2023, 04:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola Razr 40 सीरीज भारत में 3 जुलाई को लॉन्च की जाएगी
  • Qoo Neo 7 Pro 5G फोन भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होगा
  • Realme Narzo 60 सीरीज 6 जुलाई को लॉन्च होगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon ने हाल ही में Prime Day Sale 2023 की डेट्स अनाउंस की है। यह सेल 15 जुलाई से शुरू होगी और 16 जुलाई तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बंपर डील्स व डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे। अमेजन ने सेल को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इस साइट पर कई अपकमिंग स्मार्टफोन लॉन्च की डिटेल्स भी दी गई हैं। इन नए प्रोडक्ट्स को सेल के दौरान शानदार ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि अपकमिंग लॉन्च स्मार्टफोन के नाम के साथ-साथ ई-कॉमर्स जाइंट ने उनकी कीमतों की जानकारी लॉन्च से पहले साइट पर लिस्ट कर दी है। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: Amazon Prime Day Sale में सस्ता मिलेगा iPhone 14 फोन, 66,499 रुपये में खरीदने का मौका

Amazon Prime Day Sale 2023 को डेडिकेटेड साइट पर कई नए अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कीमतें रिवील कर दी गई हैं। इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में वह सभी फोन शामिल है, जो कि जुलाई में दस्तक देने वाले हैं। इनमें iQOO Neo 7 Pro, Motorola razr 40 और Realme Narzo 60 सीरीज आदि शामिल हैं। news और पढें: Amazon Prime Day 2023 Sale डेट से लेकर डिस्काउंट ऑफर्स तक, जानें सभी डिटेल्स

fonearena

हालांकि, कीमतों की लीक की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई, वैसे ही अमेजन ने उन सभी लिस्टिंग को रिमूव कर दिया। अब यह सभी स्मार्टफोन Coming Soon टैग के साथ साइट पर लिस्ट हैं। news और पढें: Amazon Prime Day 2023 सेल में सस्ते मिलेंगे ये फोन, देखें लिस्ट

हालांकि, लिस्टिंग रिमूव होने से पहले कई पब्लिकेशन और टिप्सटर्स ने फोन के नाम के साथ कीमतों के स्क्रीनशॉट्स सेव कर लिए। टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।

 

कीमतें हुई Amazon पर लिस्ट

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये होगी। इसके अलावा, OnePlus Nord 3 की कीमत 32,999 रुपये होगी। Motorola razr 40 सीरीज की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये होगी। Realme narzo 60 Series 5G सीरीज की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होगी।

लॉन्चिंग

Motorola Razr 40 सीरीज भारत में 3 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन्स शामिल हैं। iQoo Neo 7 Pro 5G फोन भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होगा। Realme Narzo 60 सीरीज 6 जुलाई को लॉन्च होगी। इसके साथ ही कई अन्य डिवाइस जुलाई महीने में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।