Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 15, 2025, 03:42 PM (IST)
iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन होने वाला है। कंपनी ने फोन के लिए प्री-रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टीजर पोस्टर के जरिए कंपनी ने फोन की पहली ऑफिशियल झलक दिखाई है, जिसमें फोन का ब्लू कलर ऑप्शन देखा जा सकता है। फोन के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में कंपनी 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: iQOO Neo 11 फोन 7500mAh जंबो बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
iQOO ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए iQOO Neo 11 की जानकारी का ऐलान किया है। कंपनी ने पोस्ट के जरिए फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। हालांकि, लॉन्च डेट फिलहाल रिवील नहीं की गई है। जैसे कि हमने बताया टीजर पोस्टर में फोन का ब्लू कलर ऑप्शन देखने को मिला है। साथ ही टीजर पोस्टर में फोन के डिजाइन की भी हल्की झलक देखने को मिली है। आइकू के फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम व पावर बटन को जगह दी गई है। और पढें: iQOO Neo 11 Pro MediaTek प्रोसेसर और 16GB रैम से होगा लैस, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट
लीक फीचर्स की बात करें, तो iQOO Neo 11 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 2K रेजलूशन मिल सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। सिक्योरिटी के लिए कंपनी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। और पढें: iQOO Neo 11 सीरीज के अहम फीचर्स हुई लीक, इस साल देगी ग्लोबल बाजार में दस्तक
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ फोन में अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ सेंसर शामिल हो सकता है। फोन की बैटरी 7500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही फोन Android 16 बेस्ड OriginOS 6 के साथ आ सकता है।
कंपनी ने iQOO Neo 10 को 31,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल का है। कंपनी इस फोन को पहले चीनी मार्केट में लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि यह लॉ्च 20 अक्टूबर को आयोजित किया जा सकता है।