
iQoo 13 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। यह फोन दिसंबर में लॉन्च हुए iQoo 12 का अपग्रेड वर्जन होगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी जल्द ही मार्केट में iQoo 13 फोन लेकर आ सकती है। लीक की मानें, तो इस बार कंपनी iQoo 13 स्टैंडर्ड मॉडल ही पेश करेगी। इस सीरीज में प्रो मॉडल शामिल नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें आइकू 12 सीरीज में कंपनी ने iQoo 12 और iQoo 12 pro मॉडल को लॉन्च किया था। इनकी शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo के जरिए iQoo के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। यह iQoo 13 फोन होगा। टिप्सटर ने फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक किए हैं।
लीक की मानें, तो इस फोन में 2K रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। यह फोन Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन होगा। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने iQoo 12 फोन को Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया था। वहीं, पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग के साथ आएगा।
iQoo 12 फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसे कंपनी ने 6.78 इंच Quad-HD LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया था। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1,260×2,800 पिक्सल है। वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इस फोन में 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कीमत की बात करें, तो कंपनी ने फोन के 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मॉडल को 52,999 रुपये की कीमत में पेश किया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language