comscore

Google Fi 5G का iPhone 12 के लिए आया सपोर्ट, मुफ्त मिलेगी इंटरनेशनल रोमिंग

Apple को मिलने वाले लेटेस्ट अपडेट iOS 16.4 के बाद यूजर्स Google Fi की 5G सर्विस का आनंद उठा सकेंगे। यह सर्विस स्ट्रांग नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर देता है और यूजर्स को Mobile number Port आदि करने की जरूरत नहीं होती है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 31, 2023, 10:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Fi 5G वाईफाई हॉटस्पॉट और टेलीकॉम सर्विस के साथ मिलकर काम करता है।
  • iOS 16.4 अपडेट के बाद iPhone यूजर्स Google Fi 5G इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • 5G में एक्सपेंशन के बाद यूजर्स कई डिवाइस को बेहतर कनेक्टिविटी दे रहा Google Fi।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google एक वायरेलस सर्विस भी प्रोवाइड करता है, जिसका नाम Google Fi है। अब इस सर्विस का इस्तेमाल iPhone 12 यूजर्स भी कर सकेंगे। आईफोन 12 या उससे ऊपर के मॉडल को लेटेस्ट अपडेट के साथ फोन को अपडेट करने होगा, उसके बाद गूगल की सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। Google Fi में Wi-Fi hotspots, सेल्यूलर नेटवर्क और सिम कार्ड से मिलने वाला डाटा भी शामिल है। गूगल ने इसके लिए कई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। इसके बाद यूजर्स को एक ही प्लान के अंदर ढेरों ढेरों सर्विस प्रोवाइडर की सर्विस मिलती है।

Google Fi 5G की मदद से यूजर्स एक ही प्लान में कई टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है। इसमे यूजर्स को मुफ्त इंटरनेशनल रोमिंग मिलती है। Google Fi 5G एक ही स्थान कई टेलिकॉम सर्विस को एक्सेस करने की सुविधा देता है। इसमें डिवाइस स्ट्रांग नेटवर्क के साथ आसानी से फोन को कनेक्ट करके मजबूत नेवटर्क कनेक्टिविटी देगा।

Google Fi 5G के बाद पोर्ट कराने की जरूरत नहीं

Google Fi 5G एक ही प्लान में ढेर सारे टेलिकॉम नेटवर्क को एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। यह सर्विस स्ट्रांग नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर देता है और यूजर्स को Mobile number Port आदि करने की जरूरत नहीं होती है।

Google Fi ने किया ये ट्विट

 

iOS 16.4 अपडेट के बाद iPhone यूजर्स को मिलेगी ये सेवा

Apple को मिलने वाले लेटेस्ट अपडेट iOS 16.4 के बाद यूजर्स Google Fi की 5G सर्विस का आनंद उठा सकेंगे। इससे पहले Google Fi iPhone यूजर्स को T-Mobile 4G नेटवर्क की कनेक्टिविटी देता था, लेकिन 5G में एक्सपेंशन के बाद यूजर्स कई डिवाइस को बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा। कवरेज एरिया की सूची में भारत का भी नाम शामिल है।