
iPhone SE 4 कंपनी का लेटेस्ट किफायती मॉडल होने वाला है। यह आईफोन मॉडल लंबे समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में आईफोन एसई 4 की लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है। पहले कहा जा रहा था कि कंपनी नए सस्ते आईफोन को मार्च महीने में पेश कर सकती है। वहीं, लेटेस्ट लीक में अलग ही जानकारी सामने आई है। यहां जानें डिटेल्स।
Mark Gurman ने अपने X हैंडल के जरिए iPhone SE 4 लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। लीक की मानें, तो यह नया आईफोन मॉडल अप्रैल 2025 में दस्तक दे सकता है। टिप्सटर के मुताबिक, यदि सब प्लान के मुताबिक रहा तो कंपनी iPhone SE 4 और iPads को इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च कर सकती है।
जैसे कि हमने बताया पुरानी लीक्स रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि कंपनी नए सस्ते आईफोन मॉडल को Spring इवेंट में पेश कर सकती है। यह इवेंट हर साल मार्च में आयोजित होता है। कंपनी मार्च के महीने में ही अपने iPhone SE मॉडल्स को पेश करती है। हालांकि, इस साल यह लॉन्च इवेंट 1 महीने आगे बढ़ सकता है।
iPhone SE 4 के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक के जरिए सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो यह फोन 6.1 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में iPhone 14 की तरह ही नॉच डिजाइन मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इस मॉडल में फेस आईडी का सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें, इससे पहले कंपनी ने iPhone SE 3 को 12MP रियर कैमरा के साथ पेश किया गया था। इसके साथ फोन में 7MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन को 50 हजार से कम की कीमत में पेश कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language