12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद Apple को लगा झटका, बिक्री पर लगी रोक!

IPhone Ban- iPhone 15 Series लॉन्च के साथ Apple को बड़ा झटका लगा है। फ्रांस की सरकार ने आईफोन की बिक्री पर रोक लगा दी है, जिसका कारण इससे निकलने वाली रेडिएशन है। जानें डिटेल।

Published By: Manisha

Published: Sep 13, 2023, 08:34 PM IST

iPhone

Story Highlights

  • iPhone 15 सीरीज हो चुकी है लॉन्च
  • नई सीरीज के आने के साथ फ्रांस सरकार ने आईफोन बिक्री पर लगाई रोक
  • खतरनाक रेडिएशन के चलते आईफोन की बिक्री पर लगी रोक

Apple कंपनी ने 12 सितंबर को आयोजित Wonderlust event 2023 के दौरान iPhone 15 Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। नई सीरीज लॉन्च के बाद अब फैन्स को इसकी बिक्री का बेसब्री से इंतजार है। आईफोन की नई सीरीज लॉन्चिंग के बाद फ्रांस सरकार ने आईफोन को लेकर एक बड़ा फैसला सुना दिया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल।

रिपोर्ट्स की मानें, तो फ्रांस की सरकार ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद बड़ा फैसला लेते हुए आईफोन की बिक्री पर रोक लगा दी है। दरअसल, यह फैसला फ्रांस के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। कहा जा रहा है कि आईफोन से खतरनाक इलेक्ट्रोमैगनेटिक रेडिएशन निकलती है, जिससे लोगों की सेहत को नुकसान पहुंच रहा है।

टेस्टिंग में पाया गया है कि आईफोन से यूजर्स 5.74W प्रति किलोग्राम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन अब्सॉर्ब कर रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने इस बैन का ऐलान किया है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि सरकार ने सभी आईफोन मॉडल्स पर बैन नहीं लगाया है। यह बैन केवल iPhone 12 पर लगा है। रिपोर्ट में जानकारी दी फ्रांस सरकार ने एप्पल को आदेश दिया है कि वह 12 सितंबर से फ्रांस मार्केट में iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री बंद कर दें।

iPhone 15 सीरीज लॉन्च

iPhone 15 सीरीज की बात करें, तो इसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। यह नए मॉडल पिछले मॉडल्स की तुलना में कई बड़े अपग्रेड्स के साथ आए हैं। इस बार Apple कंपनी ने अपने सभी आईफोन मॉडल्स में डायनमिक आइलैंड फीचर दिया है, जो कि पिछले साल केवल प्रो वेरिएंट में ही उपलब्ध था।

TRENDING NOW

वहीं, दूसरी ओर इस साल आईफोन 15 सीरीज को यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, जो पहले लाइटनिंग पोर्ट के साथ आती थी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language