Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 11, 2025, 05:17 PM (IST)
Blinkit Promises 10-Minute Delivery
और पढें: iPhone 17 हुआ 4000 रुपये सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं बल्कि यहां मिलेगा Offer
भारत में iPhone लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। Blinkit ने ऐलान किया है कि वह नए iPhone 17 सीरीज की डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में करेगी। कंपनी का कहना है कि जैसे ही Apple के नए स्मार्टफोन आधिकारिक रूप से 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, वैसे ही Blinkit अपने ग्राहकों तक रिकॉर्ड समय में पहुंचा देगा। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। Blinkit का यह कदम टेक्नोलॉजी बाजार में सबसे तेज डिलीवरी का नया रिकॉर्ड बना सकता है, क्योंकि अब तक किसी बाकी प्लेटफॉर्म ने iPhone को इतने कम समय में उपलब्ध कराने का दावा नहीं किया है। और पढें: iPhone 17 हुआ सस्ता, Flipkart Republic Day Sale 2026 में 75,000 रुपए से कम में खरीदने का मिलेगा मौका
नई iPhone 17 सीरीज की कीमतें भी सामने आ चुकी हैं। भारत में iPhone 17 (256GB) की शुरुआती कीमत ₹82,900 रखी गई है। वहीं हल्का और स्लिम वेरिएंट iPhone Air (256GB) की कीमत ₹1,19,900 से शुरू होगी। iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,34,900 है और टॉप वेरिएंट iPhone 17 Pro Max (256GB) के लिए ग्राहकों को ₹1,49,900 चुकाने होंगे। यानी जो लोग लेटेस्ट iPhone मॉडल्स खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए अब Blinkit एक बेहद तेज और सुविधाजनक ऑप्शन बनकर सामने आया है। और पढें: iPhone 17 Pro Max हुआ 5000 रुपये का सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिलेगा जबरदस्त Discount
हालांकि इसमें कुछ सीमाएं भी होंगी। Blinkit ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Flipkart, Amazon या Apple Store की तरह एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध नहीं कराएगा। इसका मतलब यह है कि ग्राहक अपने पुराने iPhone को देकर छूट का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसके अलावा Blinkit हाइपरलोकल डार्क स्टोर्स के जरिए काम करता है, यानी हर क्षेत्र में स्टॉक की मात्रा सीमित रहेगी। अगर डिमांड ज्यादा हुई तो बहुत से ग्राहकों को शुरुआती दिनों में नए iPhone हाथों-हाथ नहीं मिल पाएंगे।
भारत जैसे बड़े मार्केट में Apple के लॉन्च इवेंट हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं और Blinkit का यह 10 मिनट डिलीवरी कैंपेन लोगों को एक नया एक्सपीरियंस देगा। जिन ग्राहकों के लिए “पहले दिन, पहला iPhone” पाना स्टेटस सिंबल है, उनके लिए यह ऑफर काफी शानदार साबित हो सकता है। हालांकि यह सुविधा सीमित स्टॉक्स और क्षेत्रों में ही उपलब्ध होगी।